/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मिर्ज़ापुर : पिठ्ठू बैग में रखे 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ जीआरपी ने किया गिरफ्तार mirzapur
मिर्ज़ापुर : पिठ्ठू बैग में रखे 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ जीआरपी ने किया गिरफ्तार

मिर्जापुर। जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पिठ्ठू बैग में रखे 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मिर्जापुर जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में प्लेटफार्म नंबर दो तीन के पश्चिमी छोर से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश से शराब ले जाकर बिहार प्रांत में महंगे दामों में बेचा करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी संगम हनुमानगंज थाना इस्लामपुर जिला नालंदा बिहार का रहने वाला है। पूछताछ में बताया है कि उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में शराब ले जाकर बिहार में बंद होने के कारण महंगे दामों में बेचकर अपना खर्चा चलता है। आरोपी के पास से 11 बोतल इंपिरियल ब्लू अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है जिसकी कीमत 4800 रुपये बताई जा रही है। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आर्य समाज ओबरा के अशोक जायसवाल प्रधान और सुबरन लाल बने मंत्री

ओबरा, सोनभद्र। रविवार को प्रातः कालीन यज्ञ के पश्चात आर्य समाज ओबरा के सदस्यों की बैठक में नये सत्र के पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें शम्भूनाथ पटेल, कपिल देव सिंह को संरक्षक, अशोक जायसवाल को प्रधान, घनश्याम चौहान को उप प्रधान, सुबरन लाल को मंत्री, जवाहर लाल को उप मंत्री, हरिश्चन्द्र को कोषाध्यक्ष, कैलाश नाथ को लेखा निरीक्षक, चंदन सिंह को पुस्तकाध्यक्ष, धनराज सिंह को अधिष्ठाता आर्य वीर दल समेत 6 अन्य अंतरंग सदस्य बनाए गए।

बैठक में जिला सभा एवं प्रदेश सभा में प्रतिनिधि हेतु हरिश्चन्द्र एवं महेन्द्र सिंह को चुना गया। निर्वाचन के पूर्व बैठक में मंत्री कपिल देव सिंह ने जहां पिछली कार्यवाही पटल पर रखी। वहीं कोषाध्यक्ष ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया, जिसकी सर्वसम्मति से पुष्टि की गई।

प्रधान शम्भूनाथ पटेल ने मौजूदा इकाई को भंग कर नये सत्र का चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित जिला आर्य प्रतिनिधि सभा सोनभद्र के मीडिया प्रभारी अजय कुमार भाटिया की अध्यक्षता एवं देखरेख में उपस्थित सदस्यों के बीच पदाधिकारियों का निर्वाचन कराया गया।

नये पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाज हित में पूरे मनोयोग से कार्य करने की अपेक्षा की गई।

तेज रफ्तार टीपर की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल

सलखन, सोनभद्र। जिले के चोपन थाना के गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत मुख्य राजमार्ग स्थित मारकुंडी फासिल्स पार्क मुख्य गेट के समीप रविवार को दोपहर मारकुंडी से चोपन की ओर जा रहे तेज रफ्तार से टीपर एवं बाईक सवार साईड लेने के चक्कर में टीपर के चपेट में आने दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी ने दोनो घायल युवकों को चोपन चिकित्सालय भेज दिया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालयके लिए रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मारकुंडी से मोटर साईकिल सवार काजु केशरी 17 वर्ष पुत्र गोपाल केशरी एवं सुरज केशरी 22 वर्ष अनिल केशरी दोनों किसी काम से चोपन जा रहे थे, कि रावर्टसगंज से चोपन की ओर जा रहे तेज रफ्तार टीपर के चपेट में आने से दोनों युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने दलबल के साथ दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस से चिकित्सालय भेजा है।

गेंहू की फसल लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में हाइटेंशन तार छूने से लगी आग, गेंहू जलकर हुआ राख

ड्रमंडगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के रतेह गांव में रविवार सुबह गेहूं की फसल लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में हाइटेंशन तार छूने से आग लग गई। आग के विकराल रूप धारण करने से ट्राली में लदा गेंहू का बोझ जलकर राख हो गया। क्षेत्र के चंद्रगढ़ ग्राम पंचायत के अमहा मुड़ेल गांव निवासी किसान गिरिजा चौरसिया रविवार सुबह रतेह गांव में अपनी काटी गई फसल को किराए के ट्रैक्टर ट्राली पर करीब चालीस बोझ गेंहू लादकर अमहा मुड़ेल गांव जा रहे थे।

ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही रतेह अमहा संपर्क मार्ग स्थित रतेह गांव में कुछ दूर आगे बढ़ा तो रास्ते में बिजली का तार गेंहू के बोझ में छू जाने से आग लग गई। ट्राली में आग की लपटे उठती देखकर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को आनन-फानन में ट्राली से अलग कर दिया।आग की लपटें उठती देखकर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने से गेंहू धू धू कर जलकर राख हो गया ।

कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गेंहू जलकर राख हो चुका था। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि गेहूं लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में हाइटेंशन तार छू जाने से आग लग गई थी आग पर काबू पा लिया गया है।

विवाहिता ने कच्चे मकान के बड़ेर में फांसी लगाकर दी जान

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के महुलार गांव में 25 वर्षीया विवाहिता ने बीते शनिवार की देर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी घर भेज दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के महुलार गांव निवासी रिंकू कोल की 25 वर्षीया पत्नी रंजू कोल की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी। कच्चे मकान के बड़ेर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। मौत की खबर मिलते ही मौके पर लहंगपुर निवासी मृतका के पिता रामलाल अपने स्वजन के साथ पहुंच गए थे। वस्तुस्थिति से अवगत हुए जहां मायका- ससुराल दोनों पक्ष के स्वजन की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने स्वजनों को सांत्वना देकर शव को नियमानुसार मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत नामा भरने के क्रम में पीएम को भेजा। थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका रंजू मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी जिसके कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।

*गांजा के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार*

सोनभद्र- जिले की ओबरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में सेक्टर 10 के पास से बांके पुत्र गणेश निवासी सेक्टर 10 नई बस्ती थाना ओबरा को 1 किलो ढाई सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस का भी अभियान तेज हो गया है।

*चोरी के वाहन के साथ बाल अपचारी गिरफ्तार*

सोनभद्र- जिले की ओबरा थाना पुलिस ने चोरी के वाहन को मात्र 3 घंटे के अंदर बरामद कर बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में ओबरा थाना पुलिस ने गैस गोदाम रोड राम मंदिर कॉलोनी के पास से बच्चे को छोड़कर घर जा रहे मोटरसाइकिल के गायब होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां को न केवल बरामद कर लिया है बल्कि वाहन सहित बाल अपचारी को भी हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में उसे पेश किया है।

*जिलाधिकारी ने नवरात्र मेला के दृष्टिगत कालीखोह व अष्टभुजा क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण*

मिर्जापुर- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आगामी 08/09 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिये चल रहे तैयारियो का कालीखोह, अष्टभुजा पहाड़ी व अष्टभुजा के नीचे प्रयागराज मार्ग की तरफ भ्रमण कर साफ सफाई, हटाये जाने वाले अतिक्रमण आदि का निरीक्षण किया। 

कालीखोह में यात्रियों की सुविधा के लिये दर्शन हेतु लगने वाले लाइन वाले मार्गो में धूप से बचने के लिये टेन्ट लगवाने का निर्देश दिया तथा कालीखोह मन्दिर से लगभग 500 मीटर पहले बैरीकेटिंग लगाकर समस्त वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश देते हुये कहा कि ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के अलावा के सभी के वाहन वाहन स्टैण्ड पर खड़े किये जाए कोई भी प्राइवेट वाहन अन्दर नही जायेगा वाहन स्टैण्डो पर रेट बोर्ड लगा हुआ पाया गया। कालीखोह मन्दिर में दर्शन के लिये बैरीकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया तत्श्चात अष्टभुजा पहाड़ी पर एवं नीचे से सीढ़ियों के रास्ते अष्टभुजा देवी का दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की छायादार व्यवस्था का निर्देश दिया तथा दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि अपने दुकान का सामान अपनी सीमा के अन्दर ही रखे। सड़को पर अतिक्रमण न करे ताकि यात्रियों के आने जाने में असुविधा न हो। अकोढ़ी की तरफ अष्टभुजा के नीचे बनाये गये रैन बसेरा में मैटी व गद्दा भी बिछाने का निर्देश दिया। रोपवे व रोपवे के सामाने तालाब के किनारे व रापवे मार्ग की सफाई कराने का निर्देश देते हुये कहा कि रोपवे पर पहंुचने के लिये सांकेतक बोर्ड लगाया जाए। यात्रियों के लिये पर्याप्त मात्रा में शौचालय व पेयजल की व्यवथा भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*योग प्रमाणपत्र प्राप्त कर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे*

मिर्जापुर-चुनार के कोलना स्थित आदर्श जनता महाविद्यालय में पतंजलि युवा भारत एवं योग संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में जनपद के विभिन्न स्थानों से चुनार कैलहट, जमुई, राजातलब वाराणसी, मिर्ज़ापुर आदि विभिन्य स्थानों से आए हुए बीएड अभ्यर्थियों के पांच दिवसीय योग कार्यशाला समापन अवसर पर युवा भारत के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने योग कार्यशाला के अन्तिम दिन आए हुए अभ्यर्थियों स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र देते हुए विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते उन्हे हुए दण्ड बैठक का भी अभ्यास कराया गया। कहा की जो व्यक्ति रोज एक घंटा योग के अभ्यास द्वारा होने वाले पसीने से स्नान करेगा उसे कभी कोई बीमारी नही होगी उसका जीवन हमेशा पूर्ण रूप से स्वस्थ निरोग व प्रसन्न रहेगा

वही व्यक्ति जीवन में सुख संपदा एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति करेगा। इस अवसर पर उन्होंने बीएड अभ्यर्थियों को दिनचर्या के मुख्य घटक के बारे में बताते हुए कहा कि प्रातः काल मनुष्य को सबसे पहले आत्मबोध की साधना फिर करवंदना और इसके बाद भूमिवंदना करते हुए उषापान के साथ दिन की शुरुआत करनी चाहिए और इसके बाद शेष कार्य करने चाहिएं तब जीवन और भी संतुलित होगा। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह के साथ पांच दिवसीय योग कार्यशाला में प्रतिभाग किए हुए बीएड अभ्यर्थियों को प्रतिभागी प्रमाणपत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण आर्य ने कहा कि योग कार्यशाला के पांच दिनों के इस योग प्राणायम के अभ्यास को देखकर लगा कि आज का युवा अब योग के प्रति जागरूक हो चुका है और अब योग के माध्यम से ही युवाओं के जीवन में परिवर्तन संभव है। इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर बीएड अभ्यर्थियों ने पांच दिनों के इस सुंदर कार्यशाला के लिए महाविद्यालय परिवार के साथ योग गुरुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर प्रज्ञा सिंह पूनम सिंह संगीता निधि सुनीता आनंद कुमार पटेल प्रीति सुनीता यादव, शालिनी, रविकांत, गौतम दयानंद, सुषमा, कृष्णावती, ममता, मंजू, अंबिका, पूजा, विश्वकर्मा, सुनीता यादव, प्रज्ञा, प्रतिभा अजय कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्याम सिंह, शिवपूजन यादव, अनिता, दिनेश विश्वकर्मा, आनंद कुमार, रविकांत, गुरुदाश सिंह, आदि लोगों ने मन एवं मनोयोग के साथ योग सत्र में हिस्सा लिया।

*जिला महिला चिकित्सालय के शिफ्ट होने तक प्रसव एवं ओटी की सुविधा जिला महिला चिकित्सालय परिसर स्थित एमसीएच विंग में की जायेगी*

मिर्जापुर-प्राचार्य मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि मां विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मिर्जापुर से सम्बद्ध 88 बेडेड जिला महिला चिकित्सालय, मिर्जापुर का ध्वस्तीकरण किये जाने हेतु नीलामी की समस्त प्रक्रिया की जा चुकी है, जिसमें चयनित फर्म द्वारा शीघ्र ही चिकित्सालय का ध्वस्तीकरण किया जाना है। 

जिसके फलस्वरूप ध्वस्तीकरण से पूर्व मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर परिसर में निर्मित 145 बेडेड भवन में 88 बेडेड जिला महिला चिकित्सालय, मीरजापुर को शीघ्र ही शिफ्ट कर दिया जायेगा। मरीज हित को देखते हुए 88 बेडेड जिला महिला चिकित्सालय को 145 बेडेड भवन में शिफ्ट होने तक जिला महिला चिकित्सालय में इलाज हेतु आये हुए मरीजों को ओपीडी के अतिरिक्त 8 मार्च 2024, सोमवार से महिला मरीजों के लिए प्रसव सम्बन्धित डिलीवरी एवं ओटी की सुविधा जिला महिला चिकित्सालय परिसर स्थित एमसीएच विंग में प्रदान की जायेगी।