/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz राहत भरी खबर : सोनभद्र के डोंगिया जलाशय में धंधरौल बांध से 250 एमसीएफटी मिलेगा पानी mirzapur
राहत भरी खबर : सोनभद्र के डोंगिया जलाशय में धंधरौल बांध से 250 एमसीएफटी मिलेगा पानी

विकास अग्रहरी/संतोष देव, सोनभद्र/मीरजापुर। गर्मी के दिनों में पेयजल व सिंचाई समस्या के समाधान को लेकर मण्डलायुक्त सख्त हो उठे हैं। पेयजल व सिंचाई के समाधान के लिए वह लगातार जलाशयो और नहरों, बांधों की स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं। इसी क्रम में मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, संयुक्तत विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, एवं सिंचाई, विद्युत, जल विद्युत उत्पादन व अन्य सम्बन्धित नहर प्रखण्डो तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद मीरजापुर व सानेभद्र पेयजल व सिंचाई समस्या के समाधान पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने कहा कि गर्मी के दिनों में जनपद सोनभद्र व मीरजापुर के अधिकांश क्षेत्रो में पेयजल समस्या बढ़ जाती है जिसका समय रहते समाधान आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिये सिंचाई विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये समस्या के समाधान के लिये दीर्घ कालिक कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें।

कहा वर्तमान में सम्भावित सूखा प्रभावित क्षेत्रो में तत्काल पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु तात्कालिक उपाय किया जाये। बैठक में धधंरौल बांध, नगवा बांध, सोनपम्प कैनाल आदि के जल स्रोत की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गयी तथा बैइक के उपरान्त सोनपम्प कैनाल फेज-1, 2 व 3 पर मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा पेयजल समस्या के समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर के द्वारा जनपद मीरजापुर में सुखा प्रभावित क्षेत्रो में पेयजल समस्या के समाधान हेतु डोंगिया बांध, जलाशय में पानी छोड़ने की मांग पर निर्णय लिया गया कि सोनभद्र में स्थित नगवा बांध की क्षमता 3947 एमसीएफटी हैं जिसके सापेक्ष वर्तमान में 1613 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हैं जिस पर बैठक में डोंगिया बांध में 250 एफसीएफटी पानी डोंगिया बांध को तत्काल देने हेतु निर्देशित किया गया, उक्त के क्रम में जनपद सोनभद्र में धंधरौल बांध में पानी की कमी के दृष्टिगत सिंचाई निर्माण खण्ड राबटर्सगंज के नियंत्रणाधीन नगवा बांध से संचालित नगवा एवं तेन्दुहारी पेयजल, रिर्जव पेयजल को छोड़कर अतिरिक्त पानी में से धंधरौल बांध को 250 एफसीएफटी पानी देने हेतु अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड राबटर्सगंज को एवं धंधरौल बांध से 250 एफसीएफटी पानी घाघर नहर प्रणाली के माध्यम से दो दिनो के भीतर डोंगिया बांध को देने हेतु अधिशासी अभियन्ता मीरजापुर नहर प्रखण्ड को निर्देशित किया गया।

उक्त क्रम में उन्होंने बताया कि दो दिन बाद नियमित रूप से पानी डोंगिया जलाशय को दिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि भविष्य में जनपद मीाजापुर एवं सोनभद्र हेतु पेयजल को रिजर्व कर अवशेष पानी धंधरौल बांध से सिंचाई हेतु दिया जाय। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त व्यवस्था से जनपद में सिंचाई व गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या का समाधान किया जा सकता हैं।

मण्डलायुक्त द्वारा सभी सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुये कहा कि पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकें इसके दृष्टिगत विभागवार आपस में समन्वय स्थापित कर दीर्घकालिक योजना तैयार कर ले। उन्होंने नगर निकायों में भी पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में पशुओं व जीव जन्तुओं के पेयजल हेतु तालाबों व पोखरो को भरने का भी निर्देश दिया। उप निदेशक पंचायत को प्रभावित क्षेत्रो में टैंकरो से जलापूर्ति, हैण्डपम्पों की मरम्मत तथा पशुपालन विभाग को पशुओं के लिये चारा, बीमारियों के बचने के लिये आवश्यक दवाएं तथा कृषि विभाग में असिंचित क्षेत्रो में श्री अन्न की खेती यथा-सांवा, कोदो, रागी ज्वार सहित ऐसे फसल जिनमें कम पानी की आवश्यकता हो व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त ने हर घर नल योजनान्तर्गत की समीक्षा की तथा निर्देशित किया गया कि संचालित परियोजनाओं को सुचारू ढंग से चलाया जाए तथा निमार्णाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत उत्पादन खण्ड पिपरी, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता नहर प्रखण्ड मीरजापुर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई कार्य मण्डल ओबरा, बन्धी प्रखण्ड राबटर्सगंज व रिहंद बांध, कनहर बांध, सिंचाई खण्ड निर्माण, जल निगम, विद्युत विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहें।

वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित बग्घानाला पुल को जनहित में किया गया चालू

सोनभद्र। दक्षिणाचंल की लाइफ लाईन कहे जाने वाली वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित बग्घानाला पुल को जनहित में मंगलवार को सायं 5 बजे पुल का श्रमिकों द्वारा पूजा करके आम जनता के लिए खोल दिया। पुल चालू होने के उपरांत निरिक्षण करने आए रेलवे के डिप्टी चिप इंजिनियर(ए ई ) शशि कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 डाला वैष्णो मंदिर के पास चोपन-गढवा व चोपन-सिगरौली पर बने पुल संख्या 382 ROB में दरार आने की वजह से 19 जून को पुल पर तीन मीटर का हाईटगेज लगाकर भारी वाहनों के आवागमन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया था। रेलवे विभाग ने नए पुल को बनाए जाने के लिए टेंडर कर दिया था जिसे नौ महीने तेरह दिन में पुल का निर्माण पूरा करके यातायात को बहाल कर दिया गया।

मंडलीय अस्पताल में चोरों का आतंक, अस्पताल परिसर स्थित डॉक्टर आवास पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ बैट्री उड़ा ले गए चोर

मिर्जापुर। मुख्यालय स्थित मंडलीय अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं के साथ-साथ चोरों का भी आतंक चरम पर है। जिनके आतंक से अब डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं है। बीती रात चोरों ने अस्पताल परिसर स्थित एक चिकित्सक की कार का शीशा तोड़ बैटरी गायब कर दिया है। चिकित्सक ने चोरी की इस वारदात की तहरीर स्थानीय पुलिस सहित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भी देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बताते चलें कि इन दिनों मंडलीय अस्पताल में चोरों का आतंक चरम पर है। बीती रात मंडलीय अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ सुनील सिंह अस्पताल परिसर स्थित आवास पर बाहर नित्य की भांति अपनी कार खड़ी किये थे कि रात में गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर बैट्री उड़ा ले गए। चोर बैट्री सहित अन्य सामान भी चुरा लें गए हैं। सुबह कार का शीशा टूटा हुआ देखकर चिकित्सक डॉ सुनील सिंह ने देखा तो कार का बैट्री सहित अन्य सामान भी गायब था। डॉक्टर सुनील सिंह ने चोरी की सूचना अस्पताल चौकी प्रभारी को दी है। मंडलीय अस्पताल के डॉ सुनील सिंह ने चोरी की सूचना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भी देते हुए कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

पहले भी अस्पताल में हो चुकी है चोरी की घटनाएं

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडलीय अस्पताल में चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है। इसके पूर्व भी चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह अलग बात है कि कुछ का खुलासा हो गया है तो कुछ दब कर रह गया है। मंडली अस्पताल परिसर सहित वार्ड से मरीज तिमादारों के मोबाइल और पॉकेट मेरी की घटनाएं तो सामने आ चुकी हैं साइकिल और बाइक चोरी की भी घटना घटित हो चुकी है।

पूर्व में चोरी की दो घटनाओं में अस्पताल के सफाई कर्मियों की भी संलिप्तता सामने आ चुकी थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताते चलें कि मंडलीय अस्पताल परिसर में अस्पताल पुलिस चौकी स्थापित होने के साथ ही सुरक्षा का हवाला देते हुए अस्पताल के बनने के बाद से ही निरंतर खुलती आ रहे गेट नंबर 1 को दोपहर बाद से बंद करा दिया जाता है, बावजूद इसके अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाओं का होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

योग कार्यशाला के दूसरे दिन अभ्यर्थियों को अष्टांग योग से परिचित कराया

मिर्जापुर। चुनार के कोलना स्थित आदर्श जनता महाविद्यालय में पतंजलि युवा भारत एवं मां बलिराजी योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के विभिन्न स्थानों से चुनार, कैलहट, जमुई, अहरौरा, अदलहाट नारायनपुर, राजातलब वाराणसी, मिर्ज़ापुर आदि विभिन्य स्थानों से आए हुए बीएड अभ्यर्थियों के पांच दिवसीय योग कार्यशाला के दूसरे दिन युवा भारत के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने पावन गायत्री मंत्रों के उच्चारण के साथ योग सत्र को प्रारम्भ करते हुए, उन्हें महर्षि पतंजलि द्वारा बताए गए अष्टांग योग जिनमें यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान और समाधि के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुऐ कहा कि मनुष्य अपने जीवन में पूर्ण रूप से स्वस्थ और तारोताजा रहना चाहता है।

अपने जीवन को जन्म मरण के बन्धन से मुक्त करना चाहता है तो उसके लिए सबसे सरल तरीका है की वह अष्टांग योग को स्वीकार कर उसका पालन करे और उसे अपने जीवन में शामिल कर अपने जीवन को कृतार्थ कर सकता हैं। इस अवसर पर उन्होंने आए हुए महिला एवं पुरुष बीएड अभ्यर्थियों को पेट की चर्बी कमर की चर्बी कूल्हे की चर्बी व मोटापा से मुक्ती पाने के लिए पीठ के बल लेटकर करने वाले आसनों में एकपादउत्तानासन, उत्तानसन एकपादद्विचक्रासन, द्विक्रासन, अर्धसर्वांगासन, सर्वांगासन साथ ही बैठकर करने वाले आसनों में चक्कीआसन स्थितकोणासन पश्चिमोत्तानाशन जैसे आदि आसनों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन के रोज के 24 घंटे में 1 घंटे योग प्राणायाम के लिए अवश्य निकालकर अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योग साधना करे तभी जीवन की सार्थकता है।इस अवसर पर केशराज सिंह ने कहा की विश्व योग गुरु बाबा रामदेव जी ने योग को विश्व के कोने कोने में पहुंचाकर लाखों लोगों को जीवनदान दिया है। इस अवसर पर रविकांत, गौतम, आनंद कुमार, दयानंद, सुषमा, कृष्णावती, ममता सुनीता, मंजू, अंबिका, पूजा, संगीता, पूनम विश्वकर्मा, सुनीता यादव, प्रज्ञा, प्रतिभा अजय कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्याम सिंह, शिवपूजन यादव अनिता दिनेश विश्वकर्मा, आनंद कुमार रविकांत, गुरुदाश सिंह आदि लोगों ने मन एवं मनोयोग के साथ योग सत्र में हिस्सा लिया।

मिर्जापुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत

अभिनेष प्रताप सिंह,हलिया, मीरजापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायलों की हालत नाज़ुक बताईं जा रही है।

मंगलवार, 2 मार्च 2023 को हलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बधवा कुसियरा निवासी शंकर कोल पुत्र मुन्नी लाल कोल 48 वर्ष समीप के ही मन्दिर से भजन किर्तन के लिये परिवार के कुल 10 सदस्यों को ट्रैक्टर-ट्राली से लेकर जा रहे थी कि जाते समय जोगीबीर बन्धी के पास अचानक ट्रैक्टर पलट गया। परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गये। 

घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों सहित सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक सियाराम उर्फ कलेक्टर पुत्र मुन्नी लाल 55 वर्ष व साधना कोल पुत्री रमेश कोल 03 वर्ष को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। जबकि मधु कोल 10 वर्ष व 2. रंजना कोल 8 वर्ष पुत्रीगण रमेश कोल जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी के शव को कब्जे में ले लिया गया।

 जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। घायलों की चीख पुकार तथा दो बच्चियों की मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो उठा था।

राबर्ट्सगंज लोस सीट पर बसपा ने घोषित किया प्रत्याशी, पार्टी के मंडल प्रभारी धनेश्वर गौतम को घोषित किया है प्रत्याशी

सोनभद्र। प्रत्याशी चयन को लेकर सपा और भाजपा गठबंधन में बने ऊहापोह के बीच बसपा ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने मंडल प्रभारी धनेश्वर गौतम को प्रत्याशी घोषित किया है।

शनिवार को रामलीला मैदान में हुए लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में इसका एलान किया गया।

पेशे से अधिवक्ता धनेश्वर गौतम मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र के निवासी हैं।

वर्ष 2017 और 2022 में वह बसपा के टिकट पर छानबे विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। अब वह रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर ताल ठोकेंगे। धनेश्वर गौतम ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होने के बाद भी रॉबर्ट्सगंज का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। पूर्ववर्ती सरकारों ने इस क्षेत्र के दबे-कुचले वर्ग की उपेक्षा की है। उनकी आवाज बनकर वह जनता में जाएंगे।

बसपा जिलाध्यक्ष बी. सागर ने कहा कि पार्टी ने पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। रॉबर्ट्सगंज सीट पर अभी तक सपा और भाजपा गठबंधन की ओर से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

मजदूरों की आवास से बेदखली विधि विरुद्ध - ठेका मजदूर यूनियन, सीजीएम ओबरा से ठेका मजदूर यूनियन का मिला प्रतिनिधिमंडल

 

ओबरा, सोनभद्र । तापीय परियोजना में वर्षों से कार्य कर रहे ठेका मजदूरों को मिले आवासों से बेदखल करने, उनके आवास की लाईट व पानी काटने की कार्रवाई के खिलाफ आज ठेका मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मुख्य महाप्रबंधक ओबरा तापीय परियोजना इंजीनियर राधेमोहन से मिला और उनसे बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बेदखली की कार्रवाई पर त्तकाल रोक लगाने की मांग की। 

    

 सीजीएम को दिए पत्रक में यूनियन ने अवगत कराया कि 1997 में मजदूर यूनियन और प्रबंधन के बीच में यह समझौता हुआ था कि परियोजना में कार्यरत में ठेका मजदूरों को आवास का आवंटन किया जाएगा। ऐसा ही प्रावधान ठेका मजदूर कानून 1972 में भी है। इस समझौतें और कानून के मुताबिक मजदूरों को आवास का आवंटन किया गया और वह अपने परिवारों के साथ वर्षों से इन आवासों में रह रहे हैं। बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम किए हुए बेहद कम मजदूरी पर काम करने वाले ठेका मजदूरों को उनके आवास से बेदखल करने की कार्रवाई विधि के विरुद्ध है। 

विधिक स्थिति यह है कि प्रबंधन और मजदूर संगठन के बीच हुए समझौतें से यदि कोई सुविधा प्रदान की जाती है तो उसे समाप्त नहीं किया जायेगा और प्रबंधन व संविदाकार को ठेका मजदूरों को रहने के लिए आवास का आवंटन करना चाहिए। अत: परियोजना के प्रशासन को बेदखली की इस अवैधानिक कार्रवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए।

 प्रतिनिधिमंडल से सीजेएम ने कहा कि बेदखली की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के आदेश पर हो रही है फिर भी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और उच्च अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया जाएगा। 

   यूनियन के नेताओं ने बताया कि ठेका मजदूरों की न्यूनतम वेतन का वेज रिवीजन पांच वर्षों से ना होने के कारण बेहद कम मजदूरी में उन्हें काम करना पड़ता है और यदि ओबरा में उन्हें किराए का मकान लेकर रहना पड़ा तो वह अपने परिवार का वह भरण पोषण भी नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं परियोजना में तो न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जाता और कई महीनों से मजदूरी भी बकाया रखी जाती है। हालत इतनी बुरी है कि मजदूरों को सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिए जा रहे हैं। अब घर से भी उन्हें बेदखल कर सड़क पर ला देने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में मजदूरों के परिवार को भुखमरी से बचाने और उनके गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करना प्रशासन व प्रबंधन का संवैधानिक दायित्व है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। 

प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के जिला उपाध्यक्ष तीर्थराज यादव, संयुक्त मंत्री मोहन प्रसाद, पंकज कुमार, अरविंद माली, फुलेंद्र झा, मोहनलाल, परशुराम, नरेश आदि लोग शामिल रहे। पत्रक की प्रतिलिपि पीएम, सीएम, ऊर्जा मंत्री, एमडी उत्पादन निगम, डीएम, एसपी व डीएलसी को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है।

ट्रांसफार्मर की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग

राजगढ़ मिर्जापुर /राजगढ़ क्षेत्र के धनसिरीया ग्राम सभा के सतौहा में किसान अमृत लाल सिंह कितने अपने खेत पर सिंचाई के लिए किसान पंप सेट योजना के तहत उच्च क्षमता का विद्युत कनेक्शन लिया है ।

कई सालों से बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने एवं जर्जर बिजली के तारों से आपूर्ति की जा रही है। हर साल गर्मी शुरू होते ही बिजली के तारों से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जल का राख हो जाती है। एक तरफ लू का प्रकोप तो दूसरी तरफ जर्जर बिजली के तार से बिजली की सप्लाई से निकली चिंगारी से अमृत लाल सिंह के एक बीघा गेहूं की फसल जल का राख हो गई। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और मिट्टी बालू डालकर आग को बुझाया गया।

पुरैनिया में सड़क के किनारे जर्जर बिजली के तार खाबो में लटक रहे हैं लेकिन इसे बलवान के लिए बिजली विभाग के पास समय नहीं है।

बार कौंसिल मृत्यु दावा प्रार्थना पत्रों का शीघ्र करे निस्तारण : राकेश शरण मिश्र

सोनभद्र। विगत कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के हजारों अधिवक्ताओं के क्लेम आवेदन पत्रों का बार कौंसिल द्वारा जल्द निस्तारण ना करना बहुत ही दुःखद और निराशाजनक है।

उक्त बातें संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन को प्रेषित पत्र में लिखा है। उन्होंने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन को प्रेषित पत्र में लिखा है कि प्रदेश के हजारों अधिवक्ताओं के मेडिकल क्लेम, डेथ क्लेम एवं अधिवक्ता कल्याण निधि क्लेम आदि के आवेदन पत्रों का जो विगत कई वर्षों से विचाराधीन है के जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग करता हूं। उन्होंने लिखा है कि बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि जनपद सोनभद्र सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के सैकड़ो अधिवक्ताओं के क्लेंम आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु बार कौंसिल द्वारा प्रभावी कदम नही उठाया जा रहा है।

जिससे बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यशैली के प्रति प्रदेश के अधिवक्ता साथियों व उनके आश्रितों के हृदय में अत्यधिक दुःख,आक्रोश व अविश्वास ब्याप्त है।

प्रदेश के अधिवक्ता साथियों का आरोप है कि "बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ताओं के क्लेम आवेदन पत्रों के निस्तारण आशानुकूल नहीं होने से दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को बहुत ही दुःखद स्थिति से गुजरना पड़ रहा है।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं की संस्था है और प्रदेश के सभी पंजीकृत अधिवक्ता इस संस्था के सदस्य हैं इसलिए आप से अनुरोध करता हूं कि आप बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से विचाराधीन क्लेम प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द करवाने की कृपा करे जिससे बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रति प्रदेश के अधिवक्ताओ का विश्वास कायम रह सकें।

साथ ही श्री मिश्र ने अपने पत्र में सोनभद्र के दिवंगत अधिवक्ता साथियों की एक सूची भी अंकित करते हुए उक्त मृत्यु दावा प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द करवाने की अपील की है। जिसमें स्वर्गीय अरुण कुमार पांडेय अधिवक्ता पंजीयन संख्या 02293/1987, स्वर्गीय सुरेश श्रीवास्तव अधिवक्ता पंजीयन संख्या-09203/2001, स्वर्गीय शशि रंजन श्रीवास्तव अधिवक्ता पंजीयन संख्या-10306/1999, स्वर्गीय बाबू राम अधिवक्ता पंजीयन संख्या-00837/2012,

स्वर्गीय अरविंद कुमार जैसवार अधिवक्ता पंजीयन संख्या-02336/2010, स्वर्गीय दीपक कुमार जायसवाल अधिवक्ता पंजीयन संख्या-4414/2006, एवम स्वर्गीय जय प्रकाश चौबे मुख्य रूप से है।

मीरजापुर : कार-बाइक की टक्कर में एक के दर्दनाक मौत

मीरजापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कार और बाइक की हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोधन के पास स्विफ्ट डिजायर कार UP 67 AA 7129 व मोटर साइकिल UP 65 EQ 8637 की आपर में टक्कर हो गयी। 

जिसमें मोटर साइकिल सवार अवधेश पटेल पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र पटेल निवासी जमुआ थाना कछवां 25 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित थाना कछवां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।