*हम सबने ठाना है, 100% मतदान कराना है*
सुल्तानपुर,पीपर गांव मंडल की बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ परिचय किया गया और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की फिर एक बार सरकार मोदी सरकार बनाने के लिए अबकी बार 400 के पार संकल्पित होकर कार्य करने निवेदन किया । घर घर संपर्क अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान, माइक्रो डोनेशन अभियान के अंतर्गत 11 लोगो का माइक्रो डोनेशन भी कराया। सभी से यह आवाहन किया की विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के महापर्व की घोषणा हो गई है।
18वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।हम सभी के लिए ऐतिहासिक अवसर है। आइए हम सब भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना वोट डाले। मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी बबिता अखिलेश तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा काशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुड़वार जी रही। अध्यक्षता लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे जी ने किया।
बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय दादा जी,रामसुरेश तिवारी जी विधान सभा संयोजक बलराम मिश्रा जी,विधानसभा संयोजक विजय द्विवेदी जी मंच का संचालन शिवपाल अग्रहरी जी ने किया मंडल महामंत्री जग प्रसाद वर्मा जी,सौरभ तिवारी,वेद प्रकाश तिवारी,सुरेंद्र पांडेय जी,रामतिलक वर्मा, रामबरन,माधुरी मिश्रा,कविता अग्रवाल,गीता प्रजापति रीता तिवारी,युवा मोर्चा धर्मवीर मिश्रा,अरविंद सिंह,अनिल सिंह,शक्ति सिंह, बलराम मिश्र,अंकित पांडेय,सोशल मीडिया प्रमुख सुधांशु मिश्रा,पवन शुक्ला शेष कुमार अनसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष,रईस अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष,पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समस्त पदाधिकरी उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर,पीपर गांव मंडल की बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ परिचय किया गया और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की फिर एक बार सरकार मोदी सरकार बनाने के लिए अबकी बार 400 के पार संकल्पित होकर कार्य करने निवेदन किया । घर घर संपर्क अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान, माइक्रो डोनेशन अभियान के अंतर्गत 11 लोगो का माइक्रो डोनेशन भी कराया। सभी से यह आवाहन किया की विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के महापर्व की घोषणा हो गई है।
18वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।हम सभी के लिए ऐतिहासिक अवसर है। आइए हम सब भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना वोट डाले। मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी बबिता अखिलेश तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा काशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुड़वार जी रही। अध्यक्षता लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे जी ने किया।
बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय दादा जी,रामसुरेश तिवारी जी विधान सभा संयोजक बलराम मिश्रा जी,विधानसभा संयोजक विजय द्विवेदी जी मंच का संचालन शिवपाल अग्रहरी जी ने किया मंडल महामंत्री जग प्रसाद वर्मा जी,सौरभ तिवारी,वेद प्रकाश तिवारी,सुरेंद्र पांडेय जी,रामतिलक वर्मा, रामबरन,माधुरी मिश्रा,कविता अग्रवाल,गीता प्रजापति रीता तिवारी,युवा मोर्चा धर्मवीर मिश्रा,अरविंद सिंह,अनिल सिंह,शक्ति सिंह, बलराम मिश्र,अंकित पांडेय,सोशल मीडिया प्रमुख सुधांशु मिश्रा,पवन शुक्ला शेष कुमार अनसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष,रईस अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष,पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समस्त पदाधिकरी उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर,मुजफ्फरनगर में हुए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को गोली मारकर हत्या को लेकर सुल्तानपुर में शिक्षक साथियों ने निकाला कैंडल मार्च,आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एसडी इंटर कॉलेज में शिक्षक की हत्या के विरोध में शिक्षकों ने सुल्तानपुर में कैंडल मार्च निकला और 2 मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
जिसमें सुल्तानपुर जनपद के शिक्षकों के विभिन्न संगठन ने भाग लिया,सोम शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ओंकारनाथ भारती ने बताया कि पुलिस ने हत्या की और यह एक अपराध है,उन्होंने कहा कि मृतक को 2 करोड रुपए और ग्रुप बी की नौकरी उनकी पत्नी को दिया जाए,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष,राज बहादुर पाठक पांडे गुट ने बताया कि तंबाकू मांगने को लेकर विवाद हुआ और वहां पर तैनात सिपाही कार्बाइन से गोली मार दिया,जिसको लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षक आक्रोशीत हो गये है।
*आमजन के साथ "नगर पालिका" और "जीएसटी विभाग" को भी लगा रहे चपत*
सुल्तानपुर,शहर में पार्किंग के नाम पर लाखों की अवैध वसूली हो रही हैं। शॉपिंग मॉल के नीचे मनमाफिक नियम बनाकर दोपहिया वाहन से 20 ₹ और चार पाहिया से 50₹ रुपये पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है।उपभोक्तओं को जबरन रसीद दी जा रही। उस रसीद पर संबंधित फर्म का भी नाम नही है। भेद न खुले इसके लिए वाहन लेकर लौटने वाले ग्राहकों से उसके हिस्से की स्लिप ले ली जाती है। यहाँ बेसमेंट में काउंटर लगाकर ठेकेदार कर रहे मनमानी वसूली।
प्रतिदिन हजारों लोग बस स्टेशन(एसबीआई बैंक के नीचे),गंदा नाला,दरियापुर तिराहा समेत विभिन्न पार्किंग स्थलों पर गाड़ी पार्क करते है। शहर में प्राइवेट और सरकारी मिलाकर डेढ़ दर्जन पार्किंग स्थल हैं।यह वसूली करोड़ो के करीब पहुँचती है।
*पुलिस विभाग का लाल और नीली पट्टिका लगाकर हो रही है वसूली*
सुलतानपुर,किशोरी को गायब करके यौन शोषण करने वाले आरोपी को बंधुआकला पुलिस ने किया गिरफ्तार,किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।बंधुआकला थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह बोले आरोपी को भेजा जा रहा है जेल।
*जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रिन्टिंग प्रेस स्वामियों के साथ बैठक हुई आयोजित।*
उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रिन्टिंग प्रेस स्वामियों को धारा 127 (क) आरपी एक्ट 1951 के प्रावधानों (पैम्पलेट, पोस्टर आदि मुद्रण पर प्रतिबंध) की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी प्रिन्टिंग प्रेस स्वामियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकाशक की पहचान के बिना किसी प्रकार का मुद्रण ना करें, पोस्टर, पैम्पलेट पर मुद्रक प्रकाशक का नाम, मो0नं0, प्रतियों की संख्या लिखना अनिवार्य है, उन्होंने कहां कि यह सुनिश्चित करना आप सभी का दायित्व है।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा पूर्व के चुनाव में किसी प्रिंटिंग के स्वामी द्वारा अपने अनुभव साझा करने को कहा गया तो कोमल ऑफसेट पयागीपुर के स्वामी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकाशन की सूचना चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर भर कर 3 दिन के अन्दर निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा । उन्होंने कहा कि 16 मार्च से 06 जून, 2024 तक एम.सी.सी. लागू रहेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी धर्म, वंश, जाति, समुदाय या भाषा या विरोधी चरित्र हनन के आधार पर अपील जैसे किसी ऐसे दस्तावेज, जिसमें कोई ऐसा मामला या सामग्री शामिल हो, जो अवैध/अपराधिक या आपत्ति जनक हो, ऐसी प्रतियों का मुद्रण नहीं किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि मुद्रक मुद्रित सामग्री के प्रकाशित होने के तीन दिनों के अन्दर प्रतियां (प्रत्येक मुद्रित सामग्री की तीन अतिरिक्त प्रतियों सहित) एवं प्रकाशक से घोषणा पत्र प्राप्त कर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्वाचन पैम्पलेट या पोस्टर इत्यादि का काम शुरू करने से पहले मुद्रक आयोग द्वारा निर्धारित अनुबन्ध ‘‘क‘‘ में प्रकाशक द्वारा घोषणा करना अनिवार्य होगा, यह घोषणा प्रकाशक द्वारा विधिवत रूप से हस्ताक्षरित तथा जैसे व्यक्तिगत तौर पर जानने होंगे। दो व्यक्तियों द्वारा अनुप्रमाणित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुद्रित सामग्री तथा घोषणा के साथ मुद्रित कागजातों की संख्या तथा मुद्रण के लिये वसूल की गयी कीमत का विवरण निर्धारित प्रोफार्मा अनुबन्ध ‘‘ख‘‘ पर सूचना निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी गौरव शुक्ला द्वारा सभी प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों से निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंटिंग प्रेस के संबंध में जारी गाइड लाइन का अनुपालन किए जाने की अपील की गई। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव,जिला सूचना अधिकारी डॉ.धीरेंद्र कुमार,सहित निर्वाचन आयोग के कर्मचारी व प्रिंटिंग प्रेस के स्वामी उपस्थित रहें।
अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत बन्दर का कटका क्लब सामाजिक संस्था ने किया हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार किया। अपको बताते चलें जयसिंहपुर क्षेत्र के भटमई पावर हाउस चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बंदर की मृत्यु हो गई सूचना पर कटका क्लब की टीम पहुंची और बंदर का हिंदू रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र की अगुवाई में किया गया । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि दरअसल, सनातन धर्म में बंदर को बजरंगबली का रूप माना गया है और इसी के चलते संस्था ने अपनी आस्था को प्रदर्शित करते हुए विधि विधान से बंदर का अंतिम संस्कार किया.।
युवा क्रीडा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने लोगों से अपील भी की कि इस तरह से जानवरों के लिए सभी लोग आगे आए ताकि उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जा सके।संस्था के आई टी सेल प्रभारी मोनू यादव ने कहा संस्था इस प्रकार के सामाजिक कार्य में आगे रहने का कार्य करती है। संस्था लगातर संरक्षक राजकुमार मिश्र दिशा निर्देश पर कार्य करती रहती हैं। अंतिम संस्कार में शामिल हुए शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा , शीतला प्रसाद पांडेय, बृजेंद्र मिश्र, सुधीर यादव,मथुरा प्रसाद सिंह जटायू, राज बहादुर राना, नफीसा खातून, कांति सिंह, डॉ सुनील कुमार पाण्डेय साहित्येंदु, राम दयाल सिंह, कमल नयन तिवारी आदि लोग रहे।
*मतदाताओं की मजबूती के सहारे लोकसभा फतह करने की बनी रणनीति*
*मतदाताओं की मजबूती के सहारे लोकसभा फतह करने की बनी रणनीति*
सुल्तानपुर,भाजपा जिला अध्यक्ष डा.आर.ए. वर्मा और किसान मोर्चा के अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने शीर्ष नेतृत्व की सहमति से किसान मोर्चा के जिले की टीम का किया गठन। जिसमें भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्र को जिला उपाध्यक्ष बनाया है,जिसको लेकर भाजपाइयों ने खुशी मनाई।
Mar 20 2024, 03:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.4k