/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz रामग़ढ़: अंबेडकर पार्क में स्वर्गीय राजेंद्र नायक की प्रथम पुंयतिथि मनाई गई Ramgarh
रामग़ढ़: अंबेडकर पार्क में स्वर्गीय राजेंद्र नायक की प्रथम पुंयतिथि मनाई गई

रामग़ढ़:- अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के बैनर तले थाना चौक अंबेडकर पार्क में स्वर्गीय राजेंद्र नायक की प्रथम पुंयतिथि मनाई गई इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य और अन्य समाज के भी लोग इस पुण्यतिथि में शामिल हुए और सभी ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के फाउंडर मेंबर भुवनेश्वर राम ने कहा कि राजेंद्र नायक अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के संगठन को अपने खून से सींचा था और अपने समाज के लिए मर मिटने को हर पल तैयार रहते थे और अनुसूचित जाति ही नहीं सभी सर्व समाज के लोगों के साथ उनका अच्छा लगाव रहता था इसलिए आज सैकड़ो की संख्या में सभी समाज के लोग आज उनके पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए ।

आज सभी लोग यहां से उनके विचार को लेकर जा रहे हैं कि उनके अधूरे सपने को सभी मिलकर पूरा करेंगे जिला सचिव उत्तम पासवान ने कहा कि राजेंद्र नायक सच में अनुसूचित जाति के नायक थे आज हम सभी नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे और उनके जाने से अनुसूचित जाति को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनकी धर्मपत्नी किरण देवी एवं पुत्र सोनू नायक ने पुष्प अर्पित किया और उसके बाद सभी समाज के लोगों ने नम आंखों से कतार बंद होकर के उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया जिसमें मुख्य रूप से भुवनेश्वर राम, राजेंद्र राम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, लोजपा नेता रणजीत राम, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसटी एससी सेल प्रदेश अध्यक्ष अनिल नायक, अनुसूचित जाति उत्थान परिषद जिला सचिव उत्तम पासवान, मनोज प्रसाद, धीरज राम, अजय पासवान, मुकेश नायक, बबलू राम, जिला महासचिव संतोष नायक,नगर अध्यक्ष अविनाश राम, नगर सचिव किशोर रजक,टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अमित सिन्हा, लखेन्द्र पासवान, महेंद्र मुंडा, राजू पासवान, विनोद नायक ,राजेश राम, कांग्रेस नेता बलजीत सिंह बेदी, भाजपा नेता राजेश ठाकुर, ज्ञान महिला समिति संस्थापक विनोद जायसवाल, मोहन पांडे, नागेश्वर नायक, दिलीप नायक, सागर नायक, प्रदीप नायक, सुनील नायक, सुमित नायक, सोनू नायक, सागर नायक, बबलू नायक, भोलाराम, रवि नायक, वीरेंद्र राम, पुन्नू राम नायक, टिंकू खान, प्रदीप कुमार शर्मा, राजन करमाली, जयकुमार राम, रिशु नायक, जगन रविदास, विकास नायक, किशोर नायक, प्रेम नायक, उमाशंकर नायक, शंभू यादव, सागर नायक, शंकर कालिंदी, नैना नायक, रेखा देवी,सीमा देवी, माधुरी देवी, सुमन देवी गगन मुंडा प्रदीप करमाली सूरज पासवान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

महाशिवरात्रि में उमडे श्रद्धालू,भक्तिमय हुआ माहौल


रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने भव्य जागरण का किए उद्धघाटन 

रामगढ़:-महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र कैथा के प्राचीन शिव मंदिर कैथा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड पडा। अहले सुबह से भगवान भोले के दर्शन व पूजन को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। केमेटि के द्वारा भव्य जागरण एवं झाँकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया।

 तत्पश्चात भक्तो के बीच खीर महाभोग वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सुनीता चौधरी  ने कहा कि भगवान भोले भक्तो के कल्याण करने वाले ईष्ट प्रभु है।इनके पूजन से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।भगवान शंकर विवधता में एकता के प्रतीक हैं। 

इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा मेले का भी आयोजन कियागया। मेले में सैलानी लुत्फ उठाते दिखे।वहीं भक्त भक्तिमय माहौल में भजन कीर्तन करते दिखे। माननीय विधायक जी ने भगवान से क्षेत्र की मंगल कामना की।वहीं मंदिर समिति अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने महाशिवरात्रि के अवसर पर कैथा प्राचीन शिव मंदिर से भक्तों की जुडी आस्था व प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दिव्य मेले के बारे में जानकारी दी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद एवं मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष देवधारी महतो,सचिव राजकुमार महतो, वार्ड पार्षद रोशन कुमार, राजेंद्र महतो,कमेटी उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,नीरज मंडल मंडल,संदीप महतो,अमित कुमार,संजय कुमार, पुजारी समीर चटर्जी, मिंटू सोनू,इत्यादि। सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

रामगढ़: नगर परिषद में फसल बीमा योजना सुनिश्चित करें - रवि कुमार

रामगढ़ : नगर परिषद वार्ड नं 31 एवं 32 में कांकेबार, गोसा, बरधरवा में बुधवार को होल्डंग टैक्स 60% कम करने एवं विकलांग, विधवा महिला, वृद्धापेंशन व्यक्तियों के होल्डिंग टैक्स माफ करने एवं किसानों उचित सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर वार्ड प्रतिनिधि अरविंद महतो के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शामिल हुए साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्ड ग्रामीण क्षेत्र है। लगभग 70% लोग कृषि पर निर्भर करता है उसके बावजूद किसानों के लिए कोई सुविधा सरकार द्वारा नही दिया जा रहा है। मौके पर - मुकेश महतो, सुगेन्द्र महतो, पवन प्रकास, महेश महतो, नेवालाल महतो, चुरामन महतो आदि शामिल हुए।।

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में "ड्रोन प्रौद्योगिकी में व्यावहारिक दृष्टिकोण" पर पांच दिवसीय कार्यशाला

रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय में यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला,अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कंप्यूटर साइंस विभाग एवम राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ द्वारा कार्यशाला के चौथे दिन में ड्रोन शो का शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ.निर्मल कुमार मंडल एवम सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ रश्मि ने किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने ड्रोन शो के सफल आयोजन के लिए विभाग को शुभकामनाएं दी।

कार्यशाला के प्रथम दिन का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय बी एन साह , एन आई टी राउरकेला के प्रो० जे० श्रीनिवास, सहायक प्राध्यापक पी.एस. बालाजी, एवम बीआईटी मेसरा कौशिक कुमार ने किया ।

दुसरे दिन एनआई टी राउरकेला के सहायक प्राध्यापक डॉ. के. संपत कुमार ने ड्रोन के प्रारूप को छात्रों को समझाया।

तीसरे दिन राउरकेला के प्रोजेक्ट इंजीनियर डॉ चिकेश रंजन ने ड्रोन सिमुलेशन एंड सॉफ्टवेयर के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की

चौथे दिन एन आई टी एवम राधा गोविंद विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने व्यावहारिक सत्र के दौरान ड्रोन सहित हवाई जहाज के विभिन्न प्रोटोटाइप को राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान के खुले आसमान में फ्लाइट शो के रूप में दिखाया गया।

फ्लाइट शो के दौरान सभी शिक्षकों एवं छात्रों को रोमांचित किया तथा सभी ने तालियां बजाकर खुशी व्यक्त किया।

ड्रोन शो की महत्ता को बताते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने एनआईटी ,राउरकेला के सहयोग से हो रहे इस ड्रोन कार्यशाला की सराहना की और इंजीनियरिंग विभाग को बधाई दी।

पांच दिवसीय कार्यशाला का नेतृत्व इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अवनीश कुमार ,एनआईटी राउरकेला के प्रोजेक्ट इंजीनियर डॉ.चिकेश रंजन , कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार एवम व्याख्याता विपुल कुमार ने किया

मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार,प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार ,इंजीनियरिंग विभाग के सभी शिक्षक गण ,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,व्याख्यातगण एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

धनंजय कुमार पुटूस ने नए जिला पदाधिकारी का मनोनयन किया

साफ छवि के लोगो का आरबीएसएस में है स्वागत:धनंजय कुमार पुटूस

रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा पूरे रामगढ़ जिला में साफ छवि के लोगो को संगठन से जोड़कर जिला कमिटि का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति ( RBSS) के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ जिला के सिरका,अरगड्डा, बिंझार,हेसला आदि के सुदूरवर्ती क्षेत्रो में जनसंपर्क कर नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया। 

इसमे शिक्षक रतन कुमार ऋषि को जिला प्रवक्ता का मनोनयन किया गया।

साथ ही साथ धनंजय कुमार पुटूस ने जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए। एव इनकी समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द ही संबंधित पदाधिकारियों से कर उसका समाधान कराने का आस्वासन दिया।

धनंजय कुमार पुटूस कहा: आरबीएसएस कि प्रति जनता का भरोसा बहुत बढ़ा है यही कारण है कि भारी संख्या में लोग संगठन से जुड़ रहे है। ऐसी स्थिति में हमारा फर्ज बनता है कि संगठन के लोग हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तैयार रहें।

रामगढ़ पुलिस ने शराब तस्करो के मनसूबे को किया नाकाम,किया 750 एमएल का 320 पीस शराब जप्त


रिपोर्ट-सौरभ नारायण सिंह

रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के द्वारा गठित टीम को 29 फरवरी को संध्या में गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ से भारी मात्रा में अवैध शराब को वाहन पर लोड कर चोरी-छिपे बिहार में खपाने हेतू ले जाया जा रहा है।

 मिली गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ रामगढ़ पटले चौक ओभर ब्रीज के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में दो संदिग्ध वाहन को चेक किया। जिस पर भारी मात्रा में शराब का पेटी लोड पाया। 

पकड़ाये वाहन चालकों से नाम-पता पुछते हुए वाहन पर लदा शराब से संबंधित कागजात की मांग की गयी। परंतु वाहन चालकों के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया तथा बताया गया कि वाहन पर लोड शराब नकली शराब है। रामगढ़ के शराब कारोबारी के द्वारा अवैध रूप से नकली शराब को बनाकर बोतल में पैककर नकली स्टीकर लगाकर उसे उंचे दामों पर बेचने हेतू बिहार भेजा जा रहा था। पकड़ाये दोनो वाहन एवं उसपर लदा शराब का जांच किया गया तो पाया कि दोनो वाहन पर Night Girl (नाईट गर्ल) कंपनी का व्हिस्की (whsky) 750 एमएल का बोलत करीब 320 पीस तथा जिसे विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।

गिरफ्तारी अपराधकर्मी में 1.संजु सिंह पिता रामअनेक सिंह पता-दाउदनगर, मदारीपुर बिदुपुर जिला वैशाली , 2. अभितोष कुमार पिता-वशिष्ट नारायण सिंह सा०-दाउदनगर बिदुपुर जिला वैशाली के रहने वाले हैं।

इस छापामारी में बरामद सामान में 1. स्वीफट डिजायर कार नं० BR01AQ-3988 , 2. सुमो विक्टा नं० BR01PA-4611, 3. नाइट गर्ल (Night Girl) कंपनी का व्हिस्की (whsky) 750 एमएल का बोलत करीब 320 पीस ।

इस छापामारी दल में शामिल परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़। पु०नि० सह थाना प्रभारी अजय कुमार साहु, रामगढ़ थाना। पु०अ०नि० सुमन्त कुमार राय, रामगढ़ थाना। स०अ०नि० मालती कुमारी, रामगढ़ थाना। रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल।

हमारा लक्ष्य विकसित भारत और विकसित हज़ारीबाग: जयंत सिन्हा


रामगढ़: सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने 28 फरवरी को हज़ारीबाग स्थित भाजपा कार्यालय अटल भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। 

उन्होंने इस दौरान पिछले 10 वर्षों में हज़ारीबाग लोकसभा में आये परिवर्तन के विषय में विस्तार से बताया।

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा में ~₹50 हज़ार करोड़ का विकास हुआ है, जिसने क्षेत्र में क्रांति लायी है। ~₹20 हज़ार करोड़ का पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट, ~₹15 हज़ार करोड़ की खनन परियोजनाएं, ~₹5 हज़ार करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग, ~₹4 हज़ार करोड़ की रेल परियोजनाएं, ~₹2 हज़ार करोड़ का जिला खनिज मद, ~₹2 हज़ार करोड़ का मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, ~₹1 हज़ार करोड़ का भारतीय कृषि अनुसन्धान केंद्र और ~₹1 हज़ार करोड़ की कोनार डैम जलापूर्ति और गैस पाइपलाइन की परियोजनाओं को हमने धरातल पर उतारा है। इन सभी परियोजनाओं से क्षेत्र में हज़ारों रोज़गार का सृजन हुआ है।

जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग और रामगढ़ में मोदी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूलमंत्र पर चलते हुए पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक के उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर रही है। मोदी सरकार ने 2024 में लाये गए अंतरिम बजट में GYAN फॉर्मूला पर काफी जोर दिया है। G मतलब गरीब, Y मतलब युवा, A मतलब अन्नदाता और N मतलब नारी। हमारी सरकार इन सभी वर्गों का तेजी से उत्थान कर रही है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने हज़ारीबाग और रामगढ़ में 10 वर्षों में इन सभी वर्गों की प्रगति को बढ़ावा दिया है। हमारी सरकार ने जो कार्य किये हैं उन्हें देखकर जनता कह रही है 'तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।'

जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी हर गरीब को बुनियादी सुविधाएं, युवाओं को बेहतर शिक्षा द्वारा रोजगार, किसान भाई-बहनों को हर साधन व नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ हर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करेगी। हज़ारीबाग को नॉलेज सिटी बनाएंगे, जिससे क्षेत्र आईटी हब के रूप में उभरेगा और युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बड़ी संख्या में आईटी के रोज़गार मिलेंगे। युवाओं में कौशल और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए हम विनोबा भावे विश्वविद्यालय को हर साधन देंगे, जिससे उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा मिल पायेगी।

हज़ारीबाग की तरह रामगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज को धरातल पर उतारेंगे, जिससे हमारे युवा क्षेत्र में ही डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही जनता को सहज जीवन देने के लिए क्षेत्र में बेहतर सड़कें, जलापूर्ति, ट्रैफिक व्यवस्था, घरों में गैस पाइपलाइन, चौक-चौराहों पर प्रतिमाओं की स्थापना व सुन्दर पार्कों के निर्माण को और बढ़ावा दिया जाता रहेगा।

जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग और रामगढ़ की जनता के आशीर्वाद से ही हम निरंतर उनकी सेवा करते आ रहे हैं। जन-जन की सेवा और क्षेत्र की प्रगति को बढ़ावा देने की हमारी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी। हमारा एक ही लक्ष्य है 'विकसित भारत और विकसित हज़ारीबाग'।

हज़ारीबाग लोकसभा की रेल सेवाओं में जुड़ी उपलब्धियां; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास


मोदी के नेतृत्व में बन रहा विकसित हज़ारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा

रामगढ़:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 फरवरी को ₹41,000 करोड़ से अधिक की लगभग 2,000 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ‘प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के 553 रेलवे स्टेशनों का ₹19,000 करोड़ से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।

 इस योजना के अंतर्गत झारखंड के 18 रेलवे स्टेशनों का लगभग ₹579 करोड़ की लागत से पुनर्विकास एवं नवीनीकरण होगा। हज़ारीबाग लोकसभा अंतर्गत रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन का लगभग ₹17 करोड़ से पुनर्विकास किया जायेगा। 

सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से इस कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों के साथ जुड़े। प्रधानमंत्री ने हज़ारीबाग लोकसभा को रेल संबंधी कई सौगात दीं। 

उन्होंने भुरकुंडा-पतरातू, पतरातू-टोकीसुद, टोकीसुद-हेन्देगीर और मुरी-बरकाकाना में रेल अंडरपास व ओबरब्रिज के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर इन्हें क्षेत्रवासियों को समर्पित किया और रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।  

इस सुअवसर पर जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा में रेल सेवाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। आज का दिन हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक है। रेल अंडरपास व ओबरब्रिज के उद्घाटन से यात्रियों को अत्यंत सुविधा होने वाली है। जनता को जाम से निजात मिलने के साथ अब उनके समय की बचत भी होगी।

 रामगढ़ कैंट स्टेशन का पुनर्विकास होने से यात्री सुविधाओं में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होने वाली है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुराने प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, लाउंज, कैफेटेरिया एवं शौचालय का जीर्णोद्धार होगा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म में सुधार समेत स्टेशन एवं स्टेशन के बाहर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन भवन में सौर पैनलों की स्थापना, कम ऊर्जा वाली एलइडी लाइट, वर्षा जल संचयन, जैव शौचालय आदि का भी प्रावधान किया जाएगा। मैं इन सभी सौगातों के लिए क्षेत्र की जनता की और से प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।

इसके आलावा हज़ारीबाग लोकसभा वासियों को रेल सेवाओं की एक और खुशखबरी मिली है। सांसद जयंत सिन्हा के प्रयासों से चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस और पतरातू रेलवे स्टेशन पर रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति मिल गई है। जयंत सिन्हा ने 26 फरवरी को चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव का उद्घाटन किया। वे इन ट्रेनों के ठहराव के लिए काफी समय से प्रयासरत थे।

जयंत सिन्हा ने कहा कि इन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होना हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष की बात है। इससे यात्रियों को अत्यंत सुविधा होने वाली है। हम सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास यात्रियों के लिए सदैव हर बेहतर सुविधा सुनिश्चित करवाना रहा है। क्षेत्र में रेल संबंधी विभिन्न विकास कार्य जारी हैं।

सांसद जयंत सिन्हा के सहयोग से हज़ारीबाग में हुआ मैराथन का आयोजन

हज़ारीबाग के युवाओं की प्रतिभा को दे रहे मंच और अवसर: सांसद जयंत सिन्हा

रामग़ढ़: सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा युवाओं के बीच सदैव स्वास्थ्य, खेल-कूद और प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देते रहते हैं। हज़ारीबाग और रामगढ़ में युवाओं के लिए उन्होंने ऐसे अनेक आयोजन करवाए हैं। 

उनके सहयोग से खेलो इंडिया के तहत यूनियन क्लब ऑफ़ हज़ारीबाग द्वारा हज़ारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड में 25 फरवरी को मैराथन का बड़े स्तर पर आयोजन करवाया गया।

इस मैराथन में 1,000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। सुबह 7 बजे से इसका आयोजन किया गया। यह मैराथन लड़कों के लिए 10 किलोमीटर और लड़कियों के लिए 5 किलोमीटर की थी। जयंत सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों के बीच टीशर्ट का वितरण करवाया। इतनी अधिक संख्या में युवाओं की दौड़ देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।

सांसद जयंत सिन्हा ने भी युवाओं के जोश को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ दौड़ लगायी। जयंत सिन्हा युवाओं के बीच फिटनेस फ्रीक के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे प्रतिदिन व्यायाम के साथ काम से समय निकालकर अक्सर क्रिकेट और टेनिस खेला करते हैं। साथ ही दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं। 

इस मैराथन में जयंत सिन्हा ने युवाओं के साथ संवाद कर उनकी दिनचर्या जानी और फिटनेस समेत अनेक विषयों पर उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही मैराथन के विजेताओं को राशि और मेडल देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। जयंत सिन्हा ने कहा कि युवाओं के साथ दौड़ लगाकर मुझे बेहद आनंद आया। खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत यह आयोजन करवाया गया। अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं से मुलाकात कर मुझे अत्यंत खुशी होती है। हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिन्हें बढ़ावा देने के लिए मैं हर अवसर और मंच उपलब्ध करवा रहा हूँ। हज़ारीबाग स्वस्थ और समर्थ बने, मेरा यही प्रयास रहता है। मैं युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन


रामगढ़,:-राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: संभावनाएं एवं चुनौतियां'' विषय पर विभिन्न वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम 25 फरवरी 2024 को संपन्न हुआ । 

कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम की शुरूआत की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ ,अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ तकनीकी सत्र-2 में सभी शोधार्थी एवं विधार्थियो ने अपने विषय पर विचार प्रस्तुत किया।

कुलाधिपति बी. एन. साह ने सभी अतिथियों को हार्दिक अभिनंदन किए और कार्यक्रम की काफी सराहना की। सफल कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग को हार्दिक बधाई दी।

 राष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय डॉ अरविंद कुमार ने कराया एवम स्वागत भाषण डॉ कारलोस टोप्पो ने दिया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड शिक्षा विभाग के प्रो. (डॉ.) विमल किशोर ,कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा शिक्षा विभाग के प्रो (डॉ) शिशिर कुमार बेज, ताम्रलीपत महाविद्यालय विद्यासागर विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग के डॉ. अजय बाबू उपस्थित,भारतीय ग्रुप ऑफ एजुकेशन मांडर रांची के डीन डॉ. उपेंद्र उपाध्याय उपस्थित थे।इस सभी वक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: संभावनाएं एवं चुनौतियों विषय पर अपने -अपने विचार व्यक्त किए।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति महोदय प्रो.( डॉ.) एम.राज़ीउद्दीन ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 कुलसचिव डॉ.निर्मल कुमार मंडल ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति व्यक्ति के सर्वांगीण विकास , गुणवतापूर्ण शिक्षा आत्मविश्वास एवं आदर्श नेतृत्व तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका है एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सफल सेमिनार की प्रशंसा की और हार्दिक बधाई दी।

राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी तकनीकी सत्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया।

सेमिनार रिपोर्ट डॉ.उमेश चंद्र महतो ने किया।

राष्ट्रीय संगोष्ठी की सफलता शिक्षा विभाग विभागाध्यक्ष डॉ.अंजू तिवारी , व्याख्याता डॉ. रंजना पाण्डेय, डॉ. अमरेश पांडेय, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. आशा प्रकाश,अनिल कुमार केशरी ,राहुल चंद्र मंडल ,बुद्धदेव महतो एवं सभी संकाय के शिक्षकों के सहयोग से पूर्ण हुआ।

कार्यक्रम के संचालन शिक्षा विभाग के व्याख्याता डॉ. अनामिका कुमारी और अर्चना राणा ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन उषा किरण श्रीवास्तव ने की।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार,विभिन्न विभागों संकायाध्यक्ष,विभागाध्यक्ष,

व्याख्यातागण,देश के विभिन्न राज्यों से आए शोधार्थी ,छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।