लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव
#congress_first_list_for_lok_sabha_election_2024_out
कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की पहली लिस्ट में शशि थरूर का नाम भी शामिल है। शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 6, कर्नाटक में 7, केरल में 16, लक्षद्वीप में 1, मेघालय में 2, नागालैंड में 1, सिक्किम में 1, तेलंगाना में 4 और त्रिपुरा में 1 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में सभी कयासों को दरकिनार करते हुए राहुल गांधी को एक बार फिर से केरल के वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि राहुल गांधी 2019 में पहली बार इस सीट से सांसद बने थे। तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा का नाम सामने आया।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को टिकट दिया गया है, जबकि 24 सीटों पर ओबीसी, एससी-एसटी और अल्पसंख्यक प्रत्याशी उतारे गए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं।
पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस के गारंटी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ये गारंटी देती है कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो कैबिनेट की पहली बैठक में 30 लाख नौकरियों का अपना वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी पूरा करेंगे।
Mar 09 2024, 10:10