चुनाव के लिए आप का कैंपेन लॉन्च, 'संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल
#kejriwal_and_bhagwant_mann_launched_kejriwal_in_parliament_too_campaign
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अपना लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू कर दिया। दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की।लोकसभा चुनाव के लिए आप ने नया नारा दिया है- संसद में भी केजरीवाल, तब दिल्ली होगी और खुशहाल। केजरीवाल ने दिल्ली के चारों कैंडिडेट्स के साथ कैंपेन की लॉन्चिंग की। केजरीवाल के मंच पर पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा चारों कैंडिडेट भी मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, ''आज से 12 साल पहले दिल्ली की जनता ने हमें बड़ी जिम्म्मेदारी दे दी। हम छोटे लोग हैं, सात जन्मतक भी इस एहसान को चुका नहीं पाऊंगा। मैं भी पूरी कोशिश करता हूं दिल्ली वालों की सेवा करने की। खुद को सीएम नहीं मानता हूं। दिल्ली के सभी परिवार की कैसे मदद करूं यही सोचता रहता हूं।'' आगे उन्होंने कहा, ''जैसी शिक्षा मेरे बच्चों को मिली है, वैसी ही शिक्षा दिल्ली के सभी बच्चों को देना चाहता हूं। लेकिन जब भी अच्छा काम करता हूं ये बीजेपी वाले और एलजी रोकते हैं। ये नफरत करते हैं आपसे, क्योंकि आपने दिल्ली में आप की सरकार बना दी। उसी का बदला ये लोग आपसे ले रहे हैं।''
इस अवसर पर केजरीवाल ने मुफ्त इलाज, शिक्षा और मुफ्त बिजली पर बात करते हुए कहा कि मैं 7 जन्मों तक सेवा करूं तब भी एहसान नहीं चुका सकता। मैंने दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों को अपना परिवार समझा है। उन्होनें आगे कहा कि एक टीवी चैनल पर एक अम्मा को देखा जो कह रही थी कि मेरी जान इलाज कराकर केजरीवाल की वजह से बची। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी कोशिश है कि जैसी पढ़ाई मेरे बच्चों की मिली सभी बच्चों को मिले। जो ईलाज मुझे मिलता है वैसा ही दिल्ली के लोगों को मिले। अपनी पार्टी के 12 साल के कार्यकाल को गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश में आज सिर्फ दो राज्य दिल्ली और पंजाब ऐसे राज्य हैं जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है।
बता दें कि आप दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में सीट बंटवारे के समझौते के तहत इंडी अलायंस पार्टनर कांग्रेस के साथ मिलकर आम चुनाव लड़ेगी। हालांकि, पंजाब में दोनों दलों ने स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
Mar 08 2024, 16:22