*नवजोत सिद्धू का दावा, कांग्रेस जॉइन करना चाहते थे भगवंत मान, मेरे डिप्टी बनने को थे तैयार*
#navjot_singh_sidhu_claims_punjab_cm_bhagwant_mann_wants_to_join_congress
कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर बड़ा दावा किया है। सिद्धू ने दावा किया है कि भगवत मान कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही। इतना ही नहीं, सीएम मान ने उनसे कहा था कि मुझे कांग्रेस जॉइन करवाकर अपना डिप्टी बना लो या फिर तुम आप जॉइन कर लो।
एक्स पर अपना एक इंटरव्यू पोस्ट कर सिद्धू ने ये धमाकेदार दावा किया है। सिद्धू ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए इस इंटरव्यू में कहा कि मान ने मुझसे कहा था कि पाजी, अगर आप मुझे कांग्रेस में शामिल करा दें, तो मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे ये ऑफर भी दिया था किअगर आप आम आदमी पार्टी में आ जाएं, फिर भी वह मेरे डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं।
नवजोत सिद्धू ने आगे दावा किया कि उन्होंने भगवंत मान से कहा कि वह कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और उनके लिए उन्हें छोड़ना संभव नहीं है। सिद्धू ने कहा कि मैंने मान को सलाह दी थी कि अगर वह वास्तव में चाहते हैं तो दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व के साथ चर्चा करें। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी बातचीत इस बिंदु से आगे नहीं बढ़ी। उनके बीच कोई और बातचीत या विचार-विमर्श नहीं हुआ।
इस दौरान नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान उनकी तारीफ इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास मेरी बातों का कोई जवाब नहीं है। इसलिए अब मान को बोलो कि वह गुरु घर की सीढ़ियां चढ़े और कहें कि सिद्धू का जमीर बिकाऊ है।
इस मौके सिद्धू ने मान सरकार को घेरते कहा कि चुनावों से पहले बड़े-बड़े दावे किए थे कि पंजाब को कर्जामुक्त कर देंगे। लेकिन इस सरकार ने पंजाब के कर्जे को 20 हजार करोड़ से बढ़ाकर 38 हजार करोड़ कर दिया है। सिद्धू ने कहा कि यह लोग तो मौज-मस्ती करके चले जाएंगे, लेकिन इसका भुगतान पंजाब के लोगों को करना पड़ेगा।
Mar 08 2024, 12:28