लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं से राहुल गांधी का वादा, किया पांच गारंटी का एलान
#rahulgandhispromisetoyouthbeforeloksabha_elections
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। कांग्रेस ने अब तक लोकसभा के लिए अपने प्रत्याशियों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है। हालंकि कहा जा रहा है कि पार्टी ने आम चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जरूर तैयार कर लिया है। इससे पहले अपनी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने युवाओं को अपने पाले में करने के उद्देश्य को लेकर बड़ा ऐलान किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज राजस्थान में प्रवेश कर गई। राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाडा में रैली को संबोधित किया। रैली में राहुल गांधी के युवाओं के लिए 5 बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है।
तीस लाख सरकारी नौकरीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहला कदम, हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी वैकेंसी है। पीएम मोदी इन्हें भरवाते नहीं हैं। सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम होगा कि तीस लाख सरकारी नौकरियां दे देंगे।
युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकारः राहुल गांधी ने आगे कहा कि दूसरा काम, हमने मनरेगा का अधिकार दिया था। वैसे ही हम हिंदुस्तान के सब युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। यह अधिकार हर ग्रेजुएट युवा को मिलेगा। कॉलेज डिप्लोमा के बाद एक साल के लिए हर ग्रेजुएट को सरकारी ऑफिस में और प्राइवेट कंपनी में एक साल के अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और एक लाख रुपये दिया जाएगा। कॉलेज के अगले दिन अप्रेंटिसशिप का अधिकार मनरेगा के अधिकार की तरह होगा।
पेपर लीक से मुक्तिः राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पेपर लीक से मुक्ति दिलाने का भी एलान किया। उन्होंन कहा कि कांग्रेस पेपर लीक को रोकने के लिए कानून बनाने की गारंटी देती है। हम नए कानून लाकर पेपर लीक को पूरी तरह से रोकेंगे, जिससे मौजूदा समय में करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षाः कांग्रेस गिग इकॉनमी में हर साल रोज़गार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडिशन (कामकाजी स्थिति) और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी देती है।
युवा रोशनीः पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी ज़िलों में आवंटन की सुविधा के साथ कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपए का एक कोष बनाएगी। 40 साल से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।
Mar 07 2024, 16:40