बंगाल से पीएम मोदी का ममता सरकार पर सीधा प्रहार, बोले-संदेशखाली जो हुआ, उससे देश शर्मसार
#pm_modi_slams_mamata_governmen_on_sandeshkhali_violence
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (6 मार्च) उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित किया। भाजपा ने नारी शक्ति वंधन अभिनंदन रैली का आयोजन किया है। पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत 'भारत माता की जय, जय मां काली, जय मां दुर्गा, जय मां दुर्गा' नारे के साथ किया।इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में संदेशखाली मामले पर टीएमसी को घेरा।
ममता सरकार पर हमलावर पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार महिला विरोधी है और बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। टीएमसी गुनहगारों को बचाने में लगी है। इस सरकार में राज्य में नारी शक्ति पर अत्याचार हो रहा है। टीएमसी राज में जगह-जगह अत्याचार हो रहे हैं। पीएम मोदी ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं गुस्से में हैं। संदेशखाली में शुरू हुआ तूफान केवल द्वीप तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि पश्चिम बंगाल के हर कोने तक पहुंचेगा।
ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल सरकार एक "अपराधी" को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है।गुनहगार के लिए ममता सरकार पूरा जोर लगा रही है। ममता सरकार को पहले हाई कोर्ट से झटका लगा और अब सुप्रीम कोर्ट से भा झटका लगा है। ममता सरकार बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। टीएमसी सरकार महिलाओं का भला नहीं चाहती।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार में एनडीए की वापसी पक्की देखकर, इंडी गठबंधन के सारे नेता बौखला गए हैं। इस इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खुद का परिवार ही नहीं हैं, इसलिए मैं परिवारवाद के खिलाफ बात करता हूं।ये घोर परिवारवादी यहां नजर डाल लें। पीएम मोदी ने कहा कि हर देशवासी मोदी को अपना परिवार कह रहा है। देश का हर गरीब मोदी को अपना परिवार कह रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के काम को देखकर पूरा देश, प.बंगाल और हर माता-बहन कह रही है कि अबकी बार 400 पार, अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार। पीएम ने कहा कि पूरा देश ही बीजेपी का परिवार है। ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है।
Mar 06 2024, 14:48