विदेश से युवक ने पत्नी को मोबाइल पर दिया तीन तलाक, महिला न्याय की गुहार लगाने पहुंची पुलिस कार्यालय
मुजफ्फरपुर : देश में तीन तलाक पर सरकार के निर्देश के बाद वैन लगा दिया गया है वही आज भी कुछ लोग व्हाटशॉप और फोन के माध्यम से तीन तलाक देने की बात करते है।
इसी तरह का एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां जिले के औराई थाना क्षेत्र में शादी के कई वर्षो बाद पति नही अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया।
बताया गया कि पति सऊदी अरब में रहता है और वही से व्हाटशॉप पर युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर निकाह के बंधन को तोड़ दिया है। जिसके बाद पीड़ित पत्नी ने भी अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनो का एक बच्चा भी है।
वही कोर्ट द्वारा वारंट जारी होने के बाद आरोपी पति सऊदी अरब से मुजफ्फरपुर आया। जहां पीड़ित महिला ने अपने पति को पकड़ महिला थाना को फोन किया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद ही पुलिस उक्त स्थल पर नहीं पहुंची। इसी बीच आरोपी पति वहां से अपने पत्नी को चकमा देकर एक बार फिर से फरार हो गया।
जिसके बाद महिला न्याय की गुहार लगाने मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित के कार्यालय पहुंची।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी










मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जीविका किस तरह से महिलाओं को ग्रामीण स्तर पर आर्थिक और सामाजिक रूप से उन्नत बनाते हुए एक नई दिशा की ओर ले जा रही है। इसका अवलोकन करने और इन सभी जीविका दीदियों से सीखने बीपीएससी के 67वीं और 68वीं बैच के 64 अधिकारियों की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची है। जिनका ब्रीफिंग शहर के होटल विनायक इंटरनेशनल में किया गया।

Mar 05 2024, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k