*पीआरवी की प्रदेश स्तर रैंकिंग में सुधार, मिला तीसरा स्थान*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- मदद की गुहार लगाने वाले तक पुलिस ज्यादा तत्परता से पहुंचने लगी है। पुलिस की रिस्पांस टाइम के औसत में एक महीने में सुधार हुआ है। अब पुलिस 7.08 मिनट में पहुंच जा रही है। जनवरी से करीब चार सेकेंड की तेजी आई है। प्रदेश स्तर पर पांचवें से छलांग लागकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है लेकिन दिसंबर में माह में जिला दूसरे स्थान पर था।
किस जिले की पुलिस कितनी तेज है, इसका अंदाजा उसके रिस्पांस टाइम से लगाया जाता है। आपात कालीन नंबर डायल 112 से जुड़ी पीआरवी को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचने के समय को ही रिस्पांस टाइम कहा जाता है। साल 2022 में रिस्पांस टाइम बहुत ही खराब रहा। 2023 में लगातार स्थिति सुधर रही है। एक साल पहले जहां रिस्पांस टाइम आठ मिनट 38 सेकेंड था। अब करीब एक मिनट तक घट चुका है। दिसंबर 2023 में रिस्पांस टाइम सात मिनट छह सकेंड होने से प्रदेश में दूसरी रैंक मिली लेकिन जनवरी 2024 में यह छह मिनट 10 सेकेंड होने से पांचवीं रैंक मिली। फरवरी में सात मिनट आठ सेकेंड होने से जोन स्तर पर लगातार 24वें महीने जहां पहले और प्रदेश स्तर पर तीसरी रैंक मिली है।
पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि फरवरी में यूपी 112 की रिस्पांस टाइम में सुधार हुआ है। जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में भदोही पीआरवी को प्रथम स्थान और प्रदेश स्तर पर की रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले 24 महीने से पीआरवी के रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में लगातार टॉप पर रही है।
Mar 02 2024, 15:48