दो दिवसीय कृषक संगोष्ठी एवं किसान मेला का सांसद ने किया शुभारंभ
भदोही ।जिले के ज्ञानपुर नगर स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक गोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि सांसद भदोही रमेश चंद बिंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं किसानों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। लाभार्थी किसानों को चेक व ट्रैक्टर समेत अन्य टूलकिट वितरण किया गया।ज्ञानपुर नगर स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट में जिले के किसानों के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक गोष्ठी किसान मेला का आयोजन किया गया।
जिसमें किसानों को तकनीकी खेती के बारे में कृषि विज्ञान केंद्र भेजवा के वैज्ञानिकों ने किसानों को जानकारी दिया एवं तकनीकी खेती करने पर बल दिया ।
विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं में चिन्हित कर उन्हें अनुदान के रूप में चेक व ट्रैक्टर समेत अन्य उपकरण दिया गया। किसानों द्वारा अच्छी खेती की बागवानी स्टाल पर लगाया गया था। जिसका मुख्य अतिथि भदोही के सांसद रमेश चंद बिन्द एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर संसद ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के लिए काम करती है और किसानों के बढ़ावा हेतु विभिन्न योजनाए संचालित कर उन्हें लाभान्वित कर रही है । आने वाले समय में किसानों को मजबूत बनाया जाएगा जिससे देश की आर्थिक स्थिति में मजबूती प्रदान करेंगी।
Mar 02 2024, 14:44