मुजफ्फरपुर के सीएसपी से 1.5 लाख की लूट, नकाबपोश तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी एक सप्ताह पहले कांटी थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को लूटने का असफल प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अपराधियों से मुठभेड़ कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
![]()
इसके बावजूद आज लगभग 11:00 बजे हथौड़ी थाना क्षेत्र के साहिला रामपुर गांव में बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और डेढ़ लाख रुपए लूट लिया।
संचालक ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी जो नकाब पहने हुए थे उनमें से दो अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश कियाऔर पिस्तौल का भय दिखाकर ग्राहक सेवा केंद्र से एक लैपटॉप डेढ़ लाख रुपए नगद और वहां बैठे ग्राहक का मोबाइल लूट कर आसानी से फरार हो गए।
हालांकि ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी में उन अपराधियों के अंदर प्रवेश करने और निकलने का तस्वीर कैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी पूर्वी हथौड़ी थाना सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच मे जुटे है।
डीएसपी पूर्वी ने बताया कि अभी हाल ही में यह ग्राहक सेवा केंद्र खुला है और इन लोगों ने इस सेवा केंद्र के खुलने की सूचना पुलिस को भी नहीं दी थी। यही कारण था की पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी और सीसी में भी सुरक्षा के लिए जो मानक होने चाहिए उसका पालन नहीं किया गया था।
कहा कि अभी तक मेरी जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम मामले की जांच कर रहे हैं ।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी










Feb 29 2024, 16:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k