*2027 तक बन जाएगा रामपुर घाट पर पक्का पुल: अनुप्रिया*
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दावा किया कि 2027 तक रामपुर घाट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और लोग इस पर आवागमन कर सकेंगे। वे रामपुर घाट पर निरीक्षण करने पहुंची।
उन्होंने पक्का पुल निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा करते हुए बताया कि सेतु निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये बजट आवंटित किया गया है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इससे लगभग 40 सालों से चल रही पक्का पुल की मांग पूरा हो सकेगी और बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल सकेगा।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री से रामपुर घाट पक्का पुल का शिलान्यास करें।
इस मौके पर बिना नाम लिए पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर हमला बोला और कहा कि कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो बिना किसी प्रोजेक्ट को बनाए बिना पास कराए और बिना उसका धन आवंटित कराए ही गुलौरी घाट पर पुल का चुनावी शिलान्यास करके चुनाव जीत लिया। इस तरह के नेता हमेशा जनता को ठगते रहे हैं। कहा कि सच्चाई कभी नहीं छिपती, आज उन्हीं कर्मों का परिणाम है कि वे भोग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा गठबंधन एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने पक्का पुल के निर्माण में लोगों के सहयोग और संघर्ष की सराहना की। संदेश दिया कि सब संगठित रहो सब एक मत होकर वोटिंग करें। मौके पर संतोष वर्मा, इंद्रेश सिंह, अनुराग कौशल, महावीर, विजय पुष्पकार आदि रहे।
Feb 28 2024, 14:41