विजय मिश्र के बेटी, बहू और दामाद की 17.4 करोड़ की संपत्ति कुर्क,गैंगस्टर एक्ट में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
नितेश श्रीवास्तव,भदोही । सपा एवं निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्र की बेटी, दामाद और बहू की 17.40 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया। जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने एक पखवाड़े पहले गैंगेस्टर एक्ट के मामले में इसकी संस्तुति की थी। इसके तहत प्रयागराज स्थित दो इमारतों को कुर्क किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत पूर्व विधायक की बेटी सीमा मिश्रा, दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम जनपद प्रयागराज स्थित बाघंबरी गृह संस्थान योजना अल्लापुर और जार्जटाउन में दो मंजिला भवन (अनुमानित कीमत 15 करोड़ 10 लाख रुपये) और गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम प्रयागराज के टैगोर टाउन में स्थित दो मंजिला भवन (अनुमानित कीमत दो करोड़ 30 लाख रुपये) को कुर्क करने का आदेश दिया था।
गोपीगंज कोतवाली पुलिस प्रयागराज पहुंचकर संपत्ति को कुर्क कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पुलिस ने संपति को कुर्क किया है। गैंगेस्टर मनीष मिश्रा पर सामूहिक दुष्कर्म, गुंडा एक्ट, लूट, अपहरण समेत 24 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं जबकि पूर्व विधायक पर हत्या, लूट, अपहरण समेत 83 केस दर्ज हैं। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक पूर्व विधायक, उसके कुनबे और करीबियों की अब तक 150 करोड़ से अधिक की संपति कुर्क हो चुकी है।
Feb 28 2024, 14:40