भदोही एसपी ने किया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जनहित में शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ. मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 17 निरीक्षक एवं 11 उपनिरीक्षकगण का स्थानांतरण किया गया । जिसमें निरीक्षक रामबहादुर चौधरी को विवेचना सेल से प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज , संतोष कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज से विवेचना सेल, रामनगीना यादव प्रभारी आईजीआरएस सेल से प्रभारी निरीक्षक सुरियावां, शेषनाथ पाल- प्रभारी निरीक्षक सुरियावां से विवेचना सेल, राकेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक ऊंज से प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज, राजेश प्रताप सिंह- पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक ऊंज,मदनलाल- प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज से प्रभारी यूपी 112, मनोज कुमार-प्रभारी यूपी 112 से प्रभारी निरीक्षक कोईरौना, गीता राय थानाध्यक्ष कोइरौना से थानाध्यक्ष थाना महिला , अमृता सिंह को थानाध्यक्ष थाना महिला से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, अतुल कुमार राय को साइबर थाना से प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, श्यामबहादुर यादव को पुलिस लाइंस से प्रभारी एसओजी स्वाट,सर्विलांस सेल, निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी प्रभारी डीसीआरबी,गो सेवा सेल से प्रभारी चुनाव सेल,निरीक्षक रमाकांत शर्मा प्रभारी चुनाव सेल से विवेचना सेल,निरीक्षक रामनिवास सिंह पुलिस लाइन से विवेचना सेल, संतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी आइजीआरएस सेल,आरती पाण्डेय- प्रभारी महिला सेल से थाना चौरी पर स्थानांतरण कर तैनाती की गई।
इन उप निरीक्षकों का इधर से उधर किया गया तबादला
मनोज कुमार राय को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना ऊंज से प्रभारी चौकी कोईरौना थाना कोईरौना, रामलच्छन यादव प्रभारी चौकी कोईरौना से थाना कोईरौना, प्रमोद सिंह यादव प्रभारी चौकी कटरा, थाना कोइरौना से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना ऊंज, राम अशीष-थाना कोईरौना से प्रभारी चौकी कटरा, थाना कोईरौना,वीरेन्द्र यादव- प्रभारी चौकी नई बाजार, थाना भदोही से थाना भदोही ,लवकुश शुक्ला- थाना भदोही से प्रभारी चौकी नई बाजार, थाना भदोही, सुरेश सिंह यादव- प्रभारी चौकी कस्बा भदोही से थाना भदोही, श्रीनिवास राय- थाना दुर्गागंज से प्रभारी चौकी कस्बा भदोही, रामेश्वरनाथ यादव- प्रभारी चौकी उगापुर, थाना औराई से थाना औराई, रणजीत सिंह- पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी उगापुर, थाना औराई महेंद्र राम- थाना ज्ञानपुर से न्यायालय सुरक्षा के लिए तैनाती की गई।
Feb 27 2024, 17:50