पुण्य तिथि पर याद किए चंद्रशेखर आजाद,बाबा बर्फानी ग्रुप के लोगों ने मनाई पुण्यतिथि
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की आज 27 फरवरी को पुण्यतिथि है. चंद्रशेखर आजाद ने इलाहाबाद के चौक में 27 फरवरी 1931 को आत्मघाती हमला किया था. उन्होंने ब्रिटिश सरकार के सैन्य पर अभियोग लगाने के चलते अपने ही गोलियों से आत्महत्या कर ली।
उनकी मृत्यु एक वीरता पूर्वक योगदान के रूप में जानी जाती है और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों में से एक के रूप में उन्हें स्मरण किया जाता है।चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ था. इन्होंने अपना पूरा जीवन देश की आजादी की लड़ाई के लिए कुर्बान कर दिया।
चंद्रशेखर बेहद कम्र उम्र में देश की आजादी की लड़ाई का हिस्सा बने थे.1921 में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन से जुड़ने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. उस दौरान जब उन्हें जज के सामने पेश किया गया, तो उनके जवाब ने सबके होश उड़ा दिए थे. जब उनसे उनका नाम पूछा गया, तो उन्होंने अपना नाम आजाद और अपने पिता का नाम स्वतंत्रता बताया. इस बात से जज काफी नाराज हो गया और चंद्रशेखर को 15 कोड़े मारने की सजा सुनाई।
बाबा बर्फानी ग्रुप के सदस्यों द्वारा मंगलवार को शहीद पार्क ज्ञानपुर में पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिखरी गंदगी और कूड़े को साफ किया।
Feb 27 2024, 17:48