1.62 लाख किसानों का डॉटा लॉक, कल आएगी सम्मान निधि
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े एक लाख 62 हजार किसानों का डाटा लॉक हो गया है। 28 फरवरी को उनके खाते में 16वीं किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये केंद्र सरकार जारी करेगी। 12 हजार से अधिक किसान को पहली बार योजना का लाभ मिलेगा जबकि नौ हजार किसानों की ईकेवाईसी न होने से किस्त नहीं मिल सकेगी।किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। योजना में हर चौथे महीने में किसानों को दो-दो हजार की किस्त उनके खाते में भेजी जा रही है।
शुरुआती दौर में आनन-फानन में किसानों को योजना का लाभ दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अपात्र भी योजना का लाभ ले लिए। 2020-21 में आयकर पोर्टल के माध्यम से ढाई हजार आयकरदाता पकड़े गए। साल 2022 में शासन के निर्देश पर लाभार्थियों का भूलेख सत्यापन कराया गया तो बड़ी संख्या में अपात्र सामने आए। हालांकि 16वीं किस्त पाने का किसानों का इंतजार समाप्त हो गया है। केंद्र सरकार से किस्त जारी होने की तिथि जारी होते ही किसानों का डाटा कृषि विभाग ने लॉक कर दिया है। उप निदेशक कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि सम्मान निधि पाने के लिए करीब 40 हजार नए आवेदन आए थे।
जिसमें 30 हजार अपात्र मिलने पर उनके आवेदन निरस्त हो गए। 10 हजार से अधिक किसान पात्र मिले हैं। उन्हें 16वीं किस्त जारी होने पर पहली बार सम्मान निधि मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक लाख 62 हजार 732 किसानों का डाॅटा लॉक हो चुका है। 28 फरवरी को सरकार 16वीं किस्त जारी करेगी। उन्होंने बताया कि कुल एक लाख 77 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन किसी की केवाईसी नहीं हो सकी तो किसी का भूलेख अंकन। जिससे नौ हजार के करीब को 16वीं किस्त नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को सभी छह ब्लॉकों पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण होगा। इसके लिए सभी स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।
Feb 27 2024, 17:47