यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूर्ण कल से शुरू होगी हाई स्कूल इंटर की परीक्षा जिले में बनाए गए 96 परीक्षा केंद्र
नितेश श्रीवास्तव, भदोही।जिले में 22 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा के पूर्व संध्या पर केंद्र पर परीक्षार्थियों का रोल नंबर चश्मा कर दिया गया है।
22 फरवरी गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा प्रारंभ होगी। जिले में कुल 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसके लिए एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा तीन जोलर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने में लगाए गए हैं।
जिले में 22 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है । परीक्षा के पूर्व संध्या पर 96 केंद्रो पर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा रोल नंबर डेस्क स्लिप चश्मा कर दिया।
22 फरवरी गुरुवार को सुबह हाई स्कूल व दोपहर में इंटर की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी। परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए 96 केंद्रों को तीन जोन और 12 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, जबकि 96 केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र बने वित्तविहीन विद्यालयों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को लगाया गया है। जिले में बनाए गए 96 केंद्रों पर 56 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
दो पालियों में होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले को तीन जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। 96 परीक्षा केंद्रो पर कुल ढाई हजार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि तीनों एसडीएम को जोनल और 12 जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र सामान्य श्रेणी में शामिल हैं। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे, जो दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा पर निगरानी रखेंगे।
परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है कल सुबह यानी 22 फरवरी गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराया जाएगा।
Feb 26 2024, 18:10