*जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिता‘जेस्ट’ का शुभारंभ*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली।आज से सेठ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव कैंपस में जेस्ट 2024 का भव्य आरंभ किया गया जो अनवरत तीन दिनों तक चलेगी |
इस कार्यक्रम का उद्देश्य था बच्चों में खेल के माध्यम से नेतृत्व क्षमता एवं खेल भावना का विकास करना, क्योंकि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास,संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास,सामाजिक विकास एवम् नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है |
यह कार्यक्रम समस्त पूर्वांचल के लिए खुला आमंत्रण था जिसमें वाराणसी एवं चंदौली जिले से लगभग 1000 से अधिक बच्चों एवं 25 से अधिक विद्यालयों की सक्रिय सहभागिता रही|
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी ने अपने प्रेरणास्पद बिचारों को साझा करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि - खेल में जीत और हार सिर्फ नतीजा होते हैं,असली महत्व खेलने का मनोवृत्ति होता है।
कभी भी हार से डरकर हार को दिल पर मत लेना ज़रूरी है हार से सीखना क्योंकि अच्छे खिलाड़ी भी कभी कभी शून्य पर आउट हो जाते है।खेल सच्चे विजय का मार्गदर्शक होता है,जो हमें मेहनत,संघर्ष और समर्पण का महत्व सिखाता है।
कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ विद्यालय के जूनियर स्पोर्ट्स कैप्टन ने मसाल रिले द्वारा कार्यक्रम को आरम्भ करने की अनुमति प्राप्त किया | विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी ने समस्त प्रतिभागियों द्वारा प्रतिज्ञा ग्रहण कराया | इसके पश्चात जेस्टफुल बैंड की विहंगम प्रस्तुति द्वारा बच्चों ने प्रतियोगिता का माहौल बना दिया मनो सभी रोमांच से भर उठे तो वहीँ मैशप समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति ने सभी को मोहित किया |
खेल प्रशिक्षिका नंदिनी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को विविध प्रतियोगिताओं एवं प्रतियोगिता स्थल की जानकारी दी | आज प्रतियोगिता के प्रथम दिन ही क्रिकेट,ताइक्वोंड़ो, स्केटिंग, निशानेबाज़ी, चेश, बैडमिंटन, बास्केट बॉल एवं एथलेटिक्स (अंडर सिक्सटीन बॉयज 100 मीटर रेस, अंडर ट्वेल्व गर्ल्स 50 मीटर रेस, अंडर फ़ोट्टीन बॉयज 80 मीटर रेस, अंडर फ़ोट्टीन बॉयज लॉन्ग जम्प,अंडर एलेवन,अंडर फ़ोट्टीन गर्ल्स 80 मीटर रेस, अंडर फ़ोट्टीन गर्ल्स लॉन्ग जम्प, खो-खो आदि का आयोजन किया गया |
सभी प्रतियोगिता स्थलों पर बच्चों का जोश एवं उनकी प्रतिभा देखते बन रही थी प्रतिभागियों की ऊर्जा को देखकर ऐसा लग रहा था मानो सभी अलौकिक शक्तियाँ एकसाथ जैपुरिया प्रांगण उपस्थित हो गई हों |
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी,कार्यकारी निदेशक निदेशक श्यामसुंदर बजाज ,निदेशिका मंजु बुधिया , प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ,उपप्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी अतिथि प्रशिक्षक कोच ,विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ ही अपने समस्त प्रतिभागी बच्चों एवं विद्यालय के बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही |
।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाच्रार्य आशीष सक्सेना जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया|कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सृष्टि पाण्डेय एवं जीविषा सिंहा ने किया |
Feb 24 2024, 15:56