संत रविदास जी महाराज जयंती समारोह में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
![]()
हिंदुस्तान लूटने आए लोग यहां राज करने लगें रविदास जी ने उनके आज घुटने नही टेका । 600 साल पहले उन्होने धर्म नही बदला।
आज देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सनातन आगे बढ रहा है । इस देश में तब तक आरक्षण रहेगा जबतक की निचले समाज के लोगमुख्य धारा में न आ जाए ।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मोदी जी ने बदला क्योंकि वो एसटी एससी को मजबूत करना चाहते थे ।
नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने गरीबों को ईलाज की सुविधा दी ।
2 तारीख़ को मोदी जी आ रहे है ।
मोदी जी ने सबको बिजली दिया । 15 साल तक ठहरा हुआ बिहार था भाजपा और नीतीश जी के सरकार में बढ़ता हुआ बिहार है ।
एक एक माफिया पर कारवाई होगी बिहार से सबको भगाया जाएगा। भाजपा पुरा सहयोग करेंगी।
2016 तक गांव गांव बिजली पहुंचने की बात भाजपा ने कहा शौचालय साहित सभी सुविधा गरीबों को भाजपा ने दिया ।
विकसित बिहार बनाएंगे समाज के एक एक को मुख्य धारा में लाएंगे । रोजगार का वादा पुरा करेंगे । सबको रोजगार मिलेगा सात निश्चय के माध्यम से जो सोच थी सब पुरा होगा ।
सरकारी नौकरी तो मिलते रहेगी, लेकिन अगर आगे बढ़ना है तो रोजगार पर ध्यान देना होगा ताकि दुसरे को रोजगार दिया जा सके ।












Feb 23 2024, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k