/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz विधायक ने दोहकातू, बनखेता,छतरमाडू एवं बारलोंग में ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास Ramgarh
विधायक ने दोहकातू, बनखेता,छतरमाडू एवं बारलोंग में ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

*

रामगढ़:- रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थान में करोड़ों की लागत से सड़क सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मती निर्माण कार्य हेतु सड़क का शिलान्यास किया गया, इस मौके पर विधायक ने सभी स्थानों में शीलापट्ट का अनावरण किया और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया, इस मौके पर उन्होंने बताया कि झारखंड के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद गिरिडीह के चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा रामगढ़ विधानसभा में अनगिनत ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं।

 पूरा रामगढ़ जिला एक विकसित जिला के रूप में जाना जाता है, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जो अब तक अधूरा कार्य पड़ा हुआ है जिसे मैं पूरा करने के लिए कटिबंध हूं और ग्रामीण सड़कों को राष्ट्रीय मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया गया है सड़क निर्माण कार्य होने से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाका के लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सकेगी, तथा लोग दो पहिया अथवा चार पहिया वाहनों से सुलभ व सुगमता पूर्वक एक दूसरे स्थान पर ग्रामीण आवागमन कर सकते हैं.

हमारा मकसद है कि पूरे विधानसभा का सर्वांगीण विकास करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं रहे

 सुदूरवरती दोहाकातू पंचायत के सुभाष चौक से पंचायत सचिवालय तक 450 मी पीसीसी पथ का निर्माण कराया जाना है जिसकी लागत 19 लाख 98 हजार 969 राशि से बनाया जाएगा जबकि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 33 रांची रामगढ़ मार्ग चुटुपालु से वामनकट्टा हरेटोला होते हुए पर 1 करोड़ 68 लाख की लागत से बनखेता मध्य विद्यालय तक 3:19 क़ि मी तक सड़क का निर्माण किया जाएगा, छतरमांडू तालाब से लोधमा तक 1 करोड़ 36 लाख की लागत से 3.10 किलोमीटर तक सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मती कार्य किया जाना है तथा 29 लाख की लागत से बारलोंग के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 23 से पंचायत सचिवालय तक पहुंच सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसमें करोड़ों रुपया की राशि से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, कुंदरु कला मुखिया किसुन राम मुंडा,दोहकातू मुखिया कलावती देवी, आजसू पार्टी के रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष मोहरलाल महतो, पूर्व अध्यक्ष बबलू करमाली, महेश करमाली, पूर्वमुखिया भोला महतो हीरा गोप,धनेश्वर यादव, दिलीप यादव, अनूप यादव, विक्की कुमार, गोविंद महतो, पवन महतो, पंकज महतो प्रशांत महतो, मोहराय महतो, प्रदीप नायक,संदीप आर्यन,जगदेव महतो बहादुर महतो चुरामन महतो सहित कई दर्जन आजसू पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

रामगढ़: सीसीएलकर्मी के घर सात लाख के जेवरात व कैश की चोरी

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएलकर्मी के घर का ताला तोड़ कर सात लाख के जेवरात व कैश की चोरी की गयी है. बताया जा रहा है कि घर के सभी लोग खूंटी गए हुए थे.

रामगढ़ के बासल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने की कार पर फायरिंग,क्षेत्र में फैला दहशत का माहौल

रामगढ़:- रामगढ़ जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा हैl जिले में चोरी के अलावा अपराधी घटनाओं में वृद्धि हो रही हैl रामगढ़ जिले के भुरकुंडा बलकूदूरा माइंस में आज अपराह्न 3:30 बजे अपराधियों ने एक कार पर फायरिंग करके पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दिया। 

जानकारी के अनुसार बलकुदूरा खुली खदान के निकट एक इंडिका कार पर फायरिंग की गईl एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार पर फायरिंग कियाl अपराधियों ने कार पर दो गोली चलाईl उसमें एक गोली मिस कर गईl पुलिस को एक गोली का खोखा बरामद हुआ है।

घटनास्थल पर घटना के बाद बलकूदूरा खदान के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज पाठक और बासल पुलिस भुरकुंडा पुलिस भी पहुंची हैl 

बताया जाता है कि जिस कार पर गोली चली हैl वह कार टाटा मोटर्स के मैनेजर का हैl हाईवा ट्रक के मरम्मत के लिए उसे कार से टाटा कंपनी के इंजीनियर आए हुए थेl पुलिस सी सी टी वी फुटेज से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। वही भुरकुंडा पुलिस जांच अभियान चल रही है।

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई

Ramgarh:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर स्नातक एवं स्नाकोत्तर के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता में कुल 45 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। तथा इसमें विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। 

छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पर विषय वस्तु का परिचय कराते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम कुमारी ने उनके वीरगाथा की जानकारी छात्रों को दी और कहा की शिवाजी एक बहादुर शासक होने के साथ साथ एक दयालु व्यक्ति भी थे।

 विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन .साह ने कहा कि शिवाजी महाराज का जीवन अनुशासन पूर्ण था।हमे उनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए।

कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि शिवाजी के विचार हमें सफल होने और लक्ष्य की प्राप्ति की प्रेरणा देते हैं।

 विभाग के व्याख्याता डॉ.ममता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमें शिवाजी के उन महत्वपूर्ण बातों को याद रखना चाहिए क्योंकि हमारे आने वाली पीढ़ी उसी का अनुसरण करती है।

 इस अवसर पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार ,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि ,प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

रामगढ़:धनंजय कुमार पुटूस ने किया आरबीएसएस जिला पदाधिकारियों का मनोनयन

आरबीएसएस पदाधिकारी जनता की सेवा में हमेशा रहेंगे तैयार:धनंजय कुमार पुटूस

रामगढ़:- पुराना सदर अस्पताल के समीप स्थित रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (RBSS) के प्रधान कार्यालय में जिला कमिटी की समीक्षात्मक बैठक सम्पन हुई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए।

बैठक में विगत महीनों में हुए संगठन के कार्यो की समीक्षा की गयी, उसके उपरांत संगठन की मजबूती के मद्दे नज़र केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों के सक्रिय सदस्यों का जिला टीम में मनोनयन किया।

जिसमे जिला उपाध्यक्ष में योगेंद्र बेदिया,सुरेंद्र राम,कैलास महतो। जिला सचिव में अजय कुमार राम,रघुबरण स्वामी,श्रीधर सिंह।  जिला प्रवक्ता में राहुल शर्मा। जिला मीडिया प्रभारी में चंदन सिंह व जिला सोशल मीडिया में अमर बोदरा का मनोनयन किया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: रामगढ़ जिला में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति  ;(RBSS) के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है अतः रामगढ़ जिला के गरीब,मजदूर,किसान,व्यापारी व छात्रों की आवाज को बुलंद करने व उनकी सहायता करने के लिए जिला में पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। सभी पदाधिकारीगण लोगो की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।

पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने खोखा लदनाटांड़ में 63 केवीए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर किया उद्घाटन

रामग़ढ़: गोला प्रखंड के खोखा पंचायत अंतर्गत लदनाटांड़ में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने 63 केविए नया ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो का फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया।

इसके बाद गांव की महिलाओं के द्वारा ट्रांसफार्मर का विधिवत पूजा किया विगत दिनों पूर्व में लगा ट्रांसफार्मर जल गया था गया। इसके बाद गांव में अंधेरा छाया हुआ था जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी समस्या पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो के समक्ष रखा और उन्हें अवगत कराया।

इसके बाद पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो जी ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करावा दिया जिसका आज विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया गया और ग्रामीणों को विजली की समस्या से निजात दिलाया। ट्रांसफार्मर उद्घाटन के पश्चात पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने एक-एक कर सभी उपस्थित ग्रामीणों से मिले एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए और कहा कि क्षेत्र की जनता को सुविधा दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है चाहे ग्रामीणों को जिस भी प्रकार की समस्या हो एक-एक करके सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। साथ ही पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है सभी योजनाओं का आम लोगों को लाभ मिले इसको लेकर भी गंभीरता पूर्वक जुड़कर कार्य करने का ग्रामीणों से अपील किया।

मौके पर समाजसेवी शंकर करमाली झामुमो नेता सुनील करमाली नंदकिशोर महतो गौरी शंकर महतो तस्लीम अंसारी शंकर महतो परमेश्वर महतो अरुण दांगी रोहित कुमार लोकेश महतो संतोष दांगी डोमन महतो मदन महतो फूलचंद महतो जय नंदन महतो छत्रु महतो सुभाष महतो मधु महतो बिहारी महतो राजेंद्र महतो गोवर्धन महतो ममता देवी फुल मनी देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

भाजपा के गांव और बुथ चलो अभियान के तहत रामगढ़ कैंट मंडल बूथ नंबर 27 मे युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया प्रवास


भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में देशभर में गांव और बुथ चलो अभियान के द्वारा रामगढ़ कैंट मंडल बूथ नंबर 27 मै भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रवास किया।

 प्रवास के दौरान बुथ और शक्ति केंद्र बैठक कर दीवार में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल फूल का निशान बनाया गया साथ ही साथ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कार्यों को डोर टू डोर जन संपर्क अभियान किया गया 27 दिसंबर बूथ मैं नए मतदाताओं को भी जोड़ा गया इस कार्यक्रम में बूथ संयोजक मनीष मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ।

 श्री ठाकुर ने बताया कि आज देश के हर बूथ मे उपस्थि 4 तारीख से 11 तारीख तक गांव चलो अभियान बूथ चलो अभियान के तहत जनसंपर्क अभियान और प्रवास किया जा रहा है अबकी बार 400 पर का नारा और मोदी जी का संकल्प पूरा किया जाएगा और रामगढ़ के युवाओं के बीच एक टोली खड़ा किया जाएगा मोदी जी के नेतृत्व में युवाओं के बीच डोर टू डोर संपर्क कर पार्टी को मजबूत किया जाएगा इस कार्यक्रम में नारायण बनर्जी अभिषेक बरनवाल अशोक ठाकुर अमित ठाकुर शशि पासवान रतन बरनवाल सुरेश बरनवाल विकास राणा से अग्रवाल आरती देवी कविता देवी सुनीता देवी आदि लोग उपस्थित थे!

रामगढ़ में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की चैंबर ने की एसपी से मांग

*

 रामगढ़:- रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल, चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में एक बैठक रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे जी के साथ हुई। जिसमें शहर में आए दिनों चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं के रोक के लिए गंभीरतापूर्वक विचार किया गया।

इस पर श्री पांडे ने कहा कि हम शहर की हर गली में पेट्रोलिंग की व्यवस्था को बढ़ाएंगे तथा सभी चिन्हित अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने यह आश्वासन भी दिया की हाल ही में चट्टी बाजार स्थित नेहरू रोड में पिलानिया के यहां के यहां हुई चोरी का बहुत जल्द ही उद्वेदन कर लिया जाएगा।

साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था पर एवं शहर में घूमते आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के संबंध में बात हुई जिस पर पुलिस अधीक्षक का रूख सकारात्मक रहा शहर के सुभाष चौक पर प्रतिदिन होने वाली हेलमेट की चेकिंग पर श्री पांडे जी ने बताया कि जल्द ही स्वयं चालित कैमरा की मदद से जुर्माना की व्यवस्था की जाएगी एवं पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग को बंद किया कर दिया जाएगा।

आज की बैठक में चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह ,उपाध्यक्ष मंजीत सहानी, सचिव मानु चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सैनी एवं कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल उपस्थित थे।

अधिवक्ताओं के कार पार्किंग परिसर का हुआ शिलान्यास


 

व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ को आवंटित 52 डिसमिल भूमि पर आज बृजेश कुमार गौतम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा पीयूष पांडे पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त रामगढ़ की उपस्थिति में उनके कर कमलों  द्वारा शिलान्यास किया गया।

 इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं उपायुक्त रामगढ़ के प्रयास से डी एम एफ टी फंड से लगभग 54 लाख रुपया का आवंटन अधिवक्ताओं के लिए कार पार्किंग सेट बनाने के लिए किया गया जिसका निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि 4 से 5 माह के अंदर पार्किंग बनाकर जिला अधिवक्ता संघ को सोफा दिया जाएगा।

संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से संघ के द्वारा पार्किंग के लिए प्रयास किया जा रहा था जो उपायुक्त चंदन कुमार के प्रतिस्थापन के बाद उनके प्रयासों से यह संभव हो सका है इसके लिए जिला अधिवक्ता संघ ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार गौतम एवं उपायुक्त रामगढ़ चंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया है इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो महासचिव सीताराम कोषाध्यक्ष हरखनाथ महतो संयुक्त सचिव शंभूनाथ प्रसाद लाइब्रेरियन शंभू नाथ तिवारी कार्यकारिणी सदस्य सुबोध पांडे राजू महतो योगेश पांडे मीनू कुमारी द्वारिका महतो राजेंद्र महतो अरविंद कुमार अखिल देव कुमार राजेंद्र नाथ महतो सुधांशु उपाध्याय मनीष उपाध्याय धीरेश कुमार महेंद्र महतो सुभाष गुप्ता मीनू कुमारी झलक देव महतो सुरेश महतो अमन पाठक जितेंद्र कुमार अभिषेक दराद दिलीप शर्मा भोला ठाकुर भैरव ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़:साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र:राहुल गांधी*

*

रामगढ़:- भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा लेकर राहुल गांधी झारखंड की राजधानी रांची में है।इस दौरान वह हर तबके के लोगों तक पहुंच रहे हैं। आज उन्‍होंने साइकिल पर कोयला ढोने वाले युवाओं से भी बात की। उनका दर्द समझने के लिए राहुल साइकिल पर कोयला लादकर कुछ दूरी तक ढोकर ले गए। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के तहत रामगढ़ पहुंचे हुए हैं। इस दौरान वह रामगढ़ चुट्टू पालू घाटी स्थिति फांसी स्थल भी पहुंचे। यहां क्रांतिकारी टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी को फांसी दी गई थी। राहुल गांधी ने इस दौरान दोनों को श्रद्धांजलि दी। 

इसी कड़ी में उन्होंने घाटी में साइकिल पर कोयला लाद कर ले जा रहे लोगों से बात की और कोयला लदी साइकिल को भी थोड़ी दूर खींचा। 

कोयला ढोने वाले युवाओं के भार को राहुल ने किया महसूस उन्‍होंने कहा कि साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता। इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा।

स्टोव पर कोयला' राहुल के बयान पर किरकिरी

इससे पहले असम की धुबरी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था चाय गर्म करने के लिए स्‍टोव पर कोयला रखना पड़ता है। राहुल के इस वीडियो क्लिप को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने कहा था, 'स्टोव पर कोयला? आपके आलू से सोना बनाने वाली बात से हम उबर ही रहे थे कि आपने स्टोव में कोयला डालकर हमे असमंजस में डाल दिया. आप होश मे तो हो?'