कंसापुर गांव स्थित एक कमरे में मिला युवक का शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के कंसापुर गांव स्थित एक कमरे में युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।
जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के कंसापुर गांव में आज सुबह एक कमरे में 35 वर्षी युवक का शव मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानिय कोतवाली पुलिस एवं क्षेत्राधिकार ज्ञानपुर घटनास्थल का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जाता है कि मृतक युवक ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के कपूरीपट्टी गांव निवासी रमेश गौतम 35 वर्ष कंसापुर गांव में ही किराए पर कमरा लेकर मजदूरी का काम करता था । जहां पर रहता था उसके बगल के एक जर्जर कमरे में युवक का आज शव मिला।
युवक के शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों को होते ही काफी संख्या में लोग मौजूद हो गए । क्षेत्रा अधिकारी एवं पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं विधि कार्रवाई में जुट गई।
Feb 21 2024, 17:39