96 केंद्रों पर पहुंचे प्रश्नपत्र,डबल लॉक में रखे गए
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा कल से शुरू हो रही है। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से सभी 96 केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजे गए।
दो-दो पुलिसकर्मियों और रुट प्रभारी के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाए गए। उसके बाद केंद्र और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में प्रश्नपत्रों को डबल लॉक आलमारी में रखा गया।
अब कल सुबह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रश्नपत्र निकाले जाएंगे। परीक्षा खत्म होने तक डबल लॉक आलमारी सीसी कैमरे की नजर में रहेगी। विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती की मौजूदगी में प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया।
पुलिस के जवान एवं रुट प्रभारी भी केंद्रों पर भेजे गए। कल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक अफसर अलर्ट मोड में आ गए हैं। जोनल सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट संग अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की जा चुकी है।
सचल दल का गठन करने के साथ ही निरीक्षकों की ड्यूटी भी लग गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर प्रश्नपत्र डबल लॉक में रखे गए हैं। एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक और दूसरी अतिरिक्त व्यवस्थापक के पास रहेगी। जबकि चाबी का एक सेट आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा जाएगा।
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही प्रश्नपत्र को खोलने की व्यवस्था रहेगी। डबल लॉक आलमारी 24 घंटे कैमरे की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम से लिंक रहेंगे।
Feb 21 2024, 17:32