1.78 करोड़ से चमकेगा हरिहरनाथ मंदिर,वंदन योजना के तहत तैयार करके भेजा गया था प्रस्ताव
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिला मुख्यालय ज्ञानपुर के ऐतिहासिक सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर व ज्ञानसरोवर का 1.78 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प का मार्ग लगभग प्रशस्त हो चुका है। वंदन योजना के तहत मंदिर व उससे लगे ज्ञानसरोवर के सुंदरीकरण कार्य को लेकर नगर पंचायत ज्ञानपुर की ओर से तैयार कर भेजे गए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( डीपीआर) को शासन स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है।
शासन के निर्देश पर होने वाले कार्यों का आनलाइन फीडिंग भी हो चुकी है। अब बजट आने का इंतजार है। बजट आते ही कार्य शुरू कराया जाएगा। वंदन योजना के अंतर्गत शासन की ओर से प्रत्येक नगर निकायों से सांस्कृतिक, एतिहासिक व धार्मिक महत्व रखने वाले दो- दो स्थलों सूची सुंदरीकरण के लिए मांगी गई थी। इसके अंतर्गत ज्ञानपुर नगर पंचायत में हरिहरनाथ मंदिर का चयन किया गया है।
शासन की ओर से चयनित होने के बाद नगर पंचायत की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए एक करोड़ 78 लाख रुपए के कार्यों के प्रस्ताव का डीपीआर तैयार कराकर शासन को भेजा गया था।अधिशासी अभियंता अधिकारी राजेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के साथ शासन को भेजे गए डीपीआर को स्वीकृति मिल गई है। बजट जारी होते ही कार्य शुरू होगा।
हरिहरनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विश्रामालय का निर्माण होगा। टीन शेड लगाया जाएगा, सीमेंटेड बेंच, लाइट, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही ज्ञान सरोवर के सीढ़ियों की मरम्मत व सुंदरीकरण का कार्य होगा।
ऐतिहासिक मंदिर पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। भोर से जहां श्रद्धालुओं से पहुंचने व देवाधिदेव महादेव के दर्शन - पूजन का सिलसिला शुरू हो जाती। जो पूरे दिन चलता रहता है। तमाम छात्र - छात्राएं व अन्य लोग भी ज्ञानसरोवर को देखने व यहां कुछ समय व्यतीत करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में मंदिर व ज्ञानसरोवर के कायाकल्प से लोगों को लाभ पहुंचेगा।
Feb 21 2024, 13:59