/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 96 केंद्रों पर पहुंचे प्रश्नपत्र,डबल लॉक में रखे गए Bhadohi
96 केंद्रों पर पहुंचे प्रश्नपत्र,डबल लॉक में रखे गए

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा कल से शुरू हो रही है। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से सभी 96 केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजे गए।

दो-दो पुलिसकर्मियों और रुट प्रभारी के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाए गए। उसके बाद केंद्र और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में प्रश्नपत्रों को डबल लॉक आलमारी में रखा गया।

अब कल सुबह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रश्नपत्र निकाले जाएंगे। परीक्षा खत्म होने तक डबल लॉक आलमारी सीसी कैमरे की नजर में रहेगी। विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती की मौजूदगी में प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया।

पुलिस के जवान एवं रुट प्रभारी भी केंद्रों पर भेजे गए। कल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक अफसर अलर्ट मोड में आ गए हैं। जोनल सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट संग अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की जा चुकी है।

सचल दल का गठन करने के साथ ही निरीक्षकों की ड्यूटी भी लग गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर प्रश्नपत्र डबल लॉक में रखे गए हैं। एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक और दूसरी अतिरिक्त व्यवस्थापक के पास रहेगी। जबकि चाबी का एक सेट आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा जाएगा।

अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही प्रश्नपत्र को खोलने की व्यवस्था रहेगी। डबल लॉक आलमारी 24 घंटे कैमरे की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम से लिंक रहेंगे।

1.78 करोड़ से चमकेगा हरिहरनाथ मंदिर,वंदन योजना के तहत तैयार करके भेजा गया था प्रस्ताव

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिला मुख्यालय ज्ञानपुर के ऐतिहासिक सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर व ज्ञानसरोवर का 1.78 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प का मार्ग लगभग प्रशस्त हो चुका है। वंदन योजना के तहत मंदिर व उससे लगे ज्ञानसरोवर के सुंदरीकरण कार्य को लेकर नगर पंचायत ज्ञानपुर की ओर से तैयार कर भेजे गए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( डीपीआर) को शासन स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है।

शासन के निर्देश पर होने वाले कार्यों का आनलाइन फीडिंग भी हो चुकी है। अब बजट आने का इंतजार है। बजट आते ही कार्य शुरू कराया जाएगा। वंदन योजना के अंतर्गत शासन की ओर से प्रत्येक नगर निकायों से सांस्कृतिक, एतिहासिक व धार्मिक महत्व रखने वाले दो- दो स्थलों सूची सुंदरीकरण के लिए मांगी गई थी। इसके अंतर्गत ज्ञानपुर नगर पंचायत में हरिहरनाथ मंदिर का चयन किया गया है।

शासन की ओर से चयनित होने के बाद नगर पंचायत की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए एक करोड़ 78 लाख रुपए के कार्यों के प्रस्ताव का डीपीआर तैयार कराकर शासन को भेजा गया था।अधिशासी अभियंता अधिकारी राजेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के साथ शासन को भेजे गए डीपीआर को स्वीकृति मिल गई है। बजट जारी होते ही कार्य शुरू होगा।

हरिहरनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विश्रामालय का निर्माण होगा। टीन शेड लगाया जाएगा, सीमेंटेड बेंच, लाइट, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही ज्ञान सरोवर के सीढ़ियों की मरम्मत व सुंदरीकरण का कार्य होगा।

ऐतिहासिक मंदिर पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। भोर से जहां श्रद्धालुओं से पहुंचने व देवाधिदेव महादेव के दर्शन - पूजन का सिलसिला शुरू हो जाती। जो पूरे दिन चलता रहता है। तमाम छात्र - छात्राएं व अन्य लोग भी ज्ञानसरोवर को देखने व यहां कुछ समय व्यतीत करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में मंदिर व ज्ञानसरोवर के कायाकल्प से लोगों को लाभ पहुंचेगा।

जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 785 मरीज, ज्यादातर बुखार के मरीज

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मौसम में बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ा है। मौसम बीमारी से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिला चिकित्सालय पहुंचने वाला हर तीसरा व्यक्ति बुखार से ग्रसित है।

जिला चिकित्सालय में मंगलवार को 785 मरीजों की ओपीडी रही। अस्पताल की ओपीडी से लेकर इमरजेंसी कक्ष में मरीजों की भरमार रही। मौसम में उतार - चढ़ाव चल रहा है। लगन का समय चल रहा है। ऐसे में लोगों को घर पर देर रात पहुंचना और जल्दी उठने के चलते सर्दी - जुकाम, बदन में दर्द और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं।

मौसमी बीमारी के चपेट में आने के बाद तीन दिनों तक दिक्कत होती है। जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि ऐसे मौसम में सतर्कता बेहद जरूरी है। खास कर बच्चों और बुजुर्ग का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

सत्यम रावत ने जनपद का बढ़ाया मान, राष्ट्रपति के हाथों में मिला स्वर्ण पदक ,ढोल नगाड़ों के साथ ज्ञानपुर वासियों ने किया स्वागत

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में एमएससी एग्रोनॉमी में पढ़ाई कर रहे जिले के निवासी सत्यम रावत को अच्छे परफॉर्मेंस पर देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया । स्वर्ण पदक मिलने के बाद जनपद आगमन पर ज्ञानपुर नगर वासियों ने हरिहरनाथ मंदिर परिसर में फूलमालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।

जिले के ज्ञानपुर विकासखंड क्षेत्र के बड़ा डीह निवासी सत्यम रावत दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एमएससी की पढ़ाई कर रहे थे । पढ़ाई के साथ ही ऑल ओवर अच्छा परफॉर्मेंस होने पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों स्वर्ण पदक मिला।

सत्यम सरोज को स्वर्ण पदक मिलने के बाद जहां विद्यालय परिवार ने बधाई दी तो वहीं जनपद आगमन पर लोग ढोल नगाड़े के साथ सत्यम का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। लोगों ने बताया कि आज के युवा के लिए सत्यम प्रेरणादायक है, और जिले को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। आने वाले समय में जिले के हर युवा पीढ़ी देश व जिले का नाम रोशन करें यही हमारी कामना है।

अपने स्वागत से अभीभूत सत्यम रावत ने कहा कि परिवार का स्नेह व लोगों का प्यार का परिणाम है कि आज हम यहां तक पहुंचने में सफल हुए । भगवान इसी तरह कृपा बनाए जिससे आने वाले समय में देश व समाज के लिए अच्छा काम कर सकूं।

80 लाख की कीमत के गांजा के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चार कुंतल एक किलो गांजा बरामद किया गया है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक और एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है।

क्राइम ब्रांच और औराई कोतवाली पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा के जंगलों से गांजे की बड़ी खेप क्षेत्र से गुजरने वाली है। जिसके बाद माधोसिंह रेलवे क्रॉसिंग के पास से पुलिस टीम ने गांजा तस्करों की गिरफ्तारी की। जिनके पास से 401 किलो गांजा बरामद किया गया है ।

भदोही की एसपी ने बताया कि उड़ीसा के रहने वाले उपेंद्र साहू, सुजीत दास और प्रयागराज के जवाहरलाल मौर्य को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गैंग उड़ीसा के जंगलों से सस्ती कीमत पर गांजा लाकर यूपी के कई क्षेत्रों में सप्लाई करते थे । वही गांजा तस्करों के गैंग के सरगना ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना की तलाश की जा रही है।

ऑटो लूटने को लेकर की गई थी शिव प्रसाद चौबे की हत्या, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही । सुरियावा थाना क्षेत्र के गणेशरायपुर में 13 फरवरी को शिव प्रसाद चौबे निवासी गोपीगंज का हत्या कर शव फेक दिया गया था। जिस मामले में मृतक के भाई माता प्रसाद चौबे ने तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई थी।

तहरीर मिलते ही सुरियावा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई ।आज हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर लूटी गई ऑटो रिक्शा,मोबाइल एवं हत्या में प्रयुक्त दो चाकू बरामद किया गया ।

उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।बता दे की सुरियावा थाना क्षेत्र के गनेश रायपुर सड़क के पास गेहूं के खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ था । जिस पर पुलिस मृतक व्यक्ति के पहचान में जुटी थी। जिसका पहचान गोपीगंज निवासी शिवप्रसाद चौबे के रूप में की गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए भाई की मौत को लेकर माता प्रसाद चौबे ने सुरियावा थाने में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दिया। भाई के तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई । आज पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई जिसमें दो हत्यारे को बाबू सराय औराई से गिरफ्तार करने एवं लूटे गए ऑटो रिक्शा व मोबाइल बरामद कर लिया गया । उक्त बरामदगी व खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक सुरियावा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष एकत्रित करते हुए आज मामले का खुलासा कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त दो चाकू भी बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोग कसीदहा जाने के लिए ऑटो बुक किए थे किंतु सड़क पर लोगों का आवागमन रहा जिससे वहां पर वारदात नहीं कर सके।

गणेनरायपुर के पास वॉशरूम के लिए ऑटो रुकवा कर उतरे और चाकू से हमला कर ऑटो लूट कर भाग गए थे । हम सभी लोग ऑटो बेचने के फिराक में थे कि पुलिस के द्वारा पकड़े गए ।

यूपी पुलिस परीक्षा में 881 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही पुलिस

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।जिले में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। दूसरे दिन दोनों पालियों में 881 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। उत्तरपुस्तिकाओं को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में निगरानी के बीच रखी गई।

परीक्षा केंद्रो पर सुबह से लेकर शाम तक गहमागहमी का माहौल रहा। वहीं दूसरी ओर शनिवार को दूसरी पाली में सुरियावां के बीपीएमजी स्कूल से गिरफ्तार मुन्नाभाई को पुलिस ने जेल भेज दिया।

शनिवार की तरह रविवार को भी ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज पर सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक पहुंचने शुरू हुए। आधार कार्ड, थंब इंपरेशन समेत अन्य जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

सुबह साढ़े नौ बजे के बाद अभ्यर्थियों को अंदर नहीं जाने दिया गया। निर्धारित समय सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई। इसी तरह दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक परीक्षा चली। दोनों पालियों में पंजीकृत 15 हजार 696 अभ्यर्थियों में 881 अनुपस्थित रहे।

जिला प्रभारी डॉ. कामिनी वर्मा ने बताया कि पहली पाली में 339 और दूसरी पाली में 542 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि दोनों पाली में शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि 16 परीक्षा केंद्रो से आई उत्तरपुस्तिका को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में रखी गई है। जिसे सोमवार को भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि शनिवार को दूसरी पाली में गिरफ्तार किए गए मुन्नाभाई को जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि आईटी सेल लखनऊ की सूचना पर बीपीएमजी पब्लिक स्कूल में द्वितीय पाली के दौरान अभ्यर्थी मोनू मौर्य निवासी संसारापुर थाना गोपीगंज को गिरफ्तार कर लिया। वह फर्जी तरीके से ही सोनू मौर्य के नाम पर परीक्षा देने के लिए आया था।

अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच व अंक पत्रों को वेरीफाई किया गया तो पाया गया कि आरोपी उम्र कम करा कर दोबारा परीक्षा देकर फर्जी अंक पत्र व आधार कार्ड से सम्मिलित हुआ है। आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ जालसाजी, कुटरचना समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश‌

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तर पश्चिमी भारत में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार बन रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जनपद में 20 फरवरी को बारिश हो सकती है। पूर्वांचल में ओलावृष्टि का भी अंदेशा है। कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं की सिंचाई नहीं नहीं करने की सलाह दी है।

बेमौसम बारिश ने किसानों के लिए सांसत पैदा कर दी है। तीन पहले हुई बारिश से तिलहनी फसल फसल को नुकसान हुआ है। अभी खेत सूखे नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका पूरे उत्तर भारत पर पड़ेगा। जिले में 20 फरवरी के आसपास बारिश की आशंका है।

गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। ऐसे में हर कोई 20 से 22 फरवरी के बीच सतर्क रहें, खुले बिजली के पोल, तार के पास कत‌ई न बैठे। पशुओं को छात्रादारों स्थानों पर बांध रखें।

*40 साल बाद अब गांवों के किसानों को मिलेगी खतौनी*

चकबंदी में फंसा था मामला, तहसीलदार ने खतौनी बनाने के दिए निर्देश

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। चकबंदी के चक्रव्यूह में फंसे डीघ ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतों में करीब चार दशक बाद खतौनी मिलने की उम्मीद जग गई है। तहसीलदार ने चार लेखपालों की टीम लगाकर खतौनी जारी करने का निर्देश दिया।

खतौनी न मिलने से पांच हजार किसानों को केसीसी, सम्मान निधि समेत कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।जिले में सर्व प्रथम चकबंदी प्रक्रिया 1962 में शुरू की गई थी। उसके बाद दूसरे चरण में 1984 में हुई। चालीस वर्ष बाद भी डीघ, धनतुलसी,बहुपुरा और भमौरी गांव में चकबंदी प्रकिया पूर्ण नहीं हो सकी। वर्तमान समय में भी यहां के काश्तकारों को तहसील से खतौनी नहीं मिलती है। चकबंदी न होने से भूमि विवादों की जहां अधिकता है वहीं छोटे-छोटे जोत होने से किसानों को जोताई कराने में दिक्कत उठानी पड़ रही है।

चालीस वर्षों के बाद चकबंदी विभाग नाटकीय ढंग से इस प्रक्रिया पर बिराम लगाने के लिए विभाग को अधूरा रिकार्ड भेज दिया लेकिन राजस्व विभाग उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जिसके कारण इन गांव में खतौनी जारी नहीं हो सका। इसको लेकर संगठनों से लेकर ग्राम प्रधानों ने पूर्व में आवाज भी उठाई, लेकिन कोई भी कर्मचारी आगे नहीं बढ़ा।

एक सेवानिवृत्त लेखपाल ने बताया कि चकबंदी विभाग की लापरवाही से कई अभिलेख गायब हो चुके हैं, जिससे कोई भी लेखपाल वहां हाथ नहीं डालना चाहता। ज्ञानपुर तहसीलदार ने चार लेखपालों की टीम लगाकर खतौनी जारी करने का निर्देश दिया।

इसमें डीघ उपरवार में संजय गुप्ता, भमौरी में प्रशांत कुमार, धनतुलसी में त्रिवेणी सिंह, बहुपुरा में प्रशांत को भेजा गया है। तहसीलदार अजय कुमार सिंह ने कहा कि खतौनी बनने से करीब पांच हजार किसानों को लाभ मिलेगा।

कितना है डीघ का क्षेत्रफल

तहसील के डीघ गांव में दूसरे चरण में 1984 में चकबंदी प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस गांव का क्षेत्रफल सात हजार छह सौ 72 एकड़ कृषि योग्य जबकि 367 एकड़ भूमि ग्राम समाज है। चकबंदी न होने से काश्तकारों को सरकारी सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। यही नहीं चकबंदी पूर्ण न होने से किसानों को क्रेडिट कार्ड भी नहीं बन पाते हैं।

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

उम्र कम कर दुबारा हाईस्कूल परीक्षा पास कर पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी धराया

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। 17 फरवरी को पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के द्वितीय पाली के दौरान थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केंद्र बी.पी.एम.जी. पब्लिक स्कूल अशोक नगर सुरियावा (केंद्र कोड 1544) में अभ्यर्थी वास्तविक नाम मोनू मौर्य पुत्र सुरेश मौर्य निवासी संसारापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही (Bhadohi) फर्जी तरीके से सोनू मौर्य के नाम से उम्र कम कराकर दोबारा परीक्षा देकर हाई स्कूल का अंक पत्र व आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा में सम्मिलित हुआ था।

बता दें आईटी सेल लखनऊ की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच व अंक पत्रों को वेरीफाई किया गया, तो पाया गया कि आरोपी उम्र कम करा कर दोबारा परीक्षा देकर फर्जी अंक पत्र व आधार कार्ड से सम्मिलित हुआ है। पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर थाना सुरियावां पर आरोपी के विरुद्ध धारा-419,420,465,467,468 भा0द0वि0 व 09 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।