सत्यम रावत ने जनपद का बढ़ाया मान, राष्ट्रपति के हाथों में मिला स्वर्ण पदक ,ढोल नगाड़ों के साथ ज्ञानपुर वासियों ने किया स्वागत
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में एमएससी एग्रोनॉमी में पढ़ाई कर रहे जिले के निवासी सत्यम रावत को अच्छे परफॉर्मेंस पर देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया । स्वर्ण पदक मिलने के बाद जनपद आगमन पर ज्ञानपुर नगर वासियों ने हरिहरनाथ मंदिर परिसर में फूलमालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
जिले के ज्ञानपुर विकासखंड क्षेत्र के बड़ा डीह निवासी सत्यम रावत दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एमएससी की पढ़ाई कर रहे थे । पढ़ाई के साथ ही ऑल ओवर अच्छा परफॉर्मेंस होने पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों स्वर्ण पदक मिला।
सत्यम सरोज को स्वर्ण पदक मिलने के बाद जहां विद्यालय परिवार ने बधाई दी तो वहीं जनपद आगमन पर लोग ढोल नगाड़े के साथ सत्यम का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। लोगों ने बताया कि आज के युवा के लिए सत्यम प्रेरणादायक है, और जिले को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। आने वाले समय में जिले के हर युवा पीढ़ी देश व जिले का नाम रोशन करें यही हमारी कामना है।
अपने स्वागत से अभीभूत सत्यम रावत ने कहा कि परिवार का स्नेह व लोगों का प्यार का परिणाम है कि आज हम यहां तक पहुंचने में सफल हुए । भगवान इसी तरह कृपा बनाए जिससे आने वाले समय में देश व समाज के लिए अच्छा काम कर सकूं।
Feb 20 2024, 17:40