यूपी पुलिस परीक्षा में 881 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही पुलिस
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।जिले में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। दूसरे दिन दोनों पालियों में 881 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। उत्तरपुस्तिकाओं को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में निगरानी के बीच रखी गई।
परीक्षा केंद्रो पर सुबह से लेकर शाम तक गहमागहमी का माहौल रहा। वहीं दूसरी ओर शनिवार को दूसरी पाली में सुरियावां के बीपीएमजी स्कूल से गिरफ्तार मुन्नाभाई को पुलिस ने जेल भेज दिया।
शनिवार की तरह रविवार को भी ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज पर सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक पहुंचने शुरू हुए। आधार कार्ड, थंब इंपरेशन समेत अन्य जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
सुबह साढ़े नौ बजे के बाद अभ्यर्थियों को अंदर नहीं जाने दिया गया। निर्धारित समय सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई। इसी तरह दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक परीक्षा चली। दोनों पालियों में पंजीकृत 15 हजार 696 अभ्यर्थियों में 881 अनुपस्थित रहे।
जिला प्रभारी डॉ. कामिनी वर्मा ने बताया कि पहली पाली में 339 और दूसरी पाली में 542 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि दोनों पाली में शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि 16 परीक्षा केंद्रो से आई उत्तरपुस्तिका को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में रखी गई है। जिसे सोमवार को भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि शनिवार को दूसरी पाली में गिरफ्तार किए गए मुन्नाभाई को जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि आईटी सेल लखनऊ की सूचना पर बीपीएमजी पब्लिक स्कूल में द्वितीय पाली के दौरान अभ्यर्थी मोनू मौर्य निवासी संसारापुर थाना गोपीगंज को गिरफ्तार कर लिया। वह फर्जी तरीके से ही सोनू मौर्य के नाम पर परीक्षा देने के लिए आया था।
अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच व अंक पत्रों को वेरीफाई किया गया तो पाया गया कि आरोपी उम्र कम करा कर दोबारा परीक्षा देकर फर्जी अंक पत्र व आधार कार्ड से सम्मिलित हुआ है। आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ जालसाजी, कुटरचना समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Feb 19 2024, 17:39