पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केस से बरी होने के लिए पूजा - अर्चना की गई
![]()
धनबाद।पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिहाई के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर समिति की ओर से रविवार को हीरापुर हरि मंदिर में सत्यनारायण भगवान की कथा व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर षड्यंत्र के तहत लगाये गये झूठे आरोपों व केस से बरी होने के लिए पूजा-अर्चना, प्रार्थना, मन्नत मांगी गई.
भाजपा की मनसा थी की झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार टूटे और भाजपा की सरकार बने लेकिन पुनः झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी.
जिससे भाजपाइयों तिलमिला चुके हैं और गलत गलत आरोप लगाकर उन्हें और फसाया जा रहा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केस से बरी होने के लिए हरि मंदिर हीरापुर में भगवान सत्यनारायण भगवान की कथा एवं हवन का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में धनबाद जिला कमेटी के अध्यक्ष लखी सोरेन संग पदाधिकारीगण , केंद्रीय सदस्यगण, जिला के पूर्व पदाधिकारीगण, जिला के सभी वर्ग संगठन के पदाधिकारीगण, जिला 20 सूत्री के सदस्यगण, प्रखंड के पदाधिकारीगण, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारीगण, महानगर के तमाम पदाधिकारीगण , पूर्व पदाधिकारीगण, महानगर के सभी वर्ग संगठन के पदाधिकारीगण, सभी नगर के पदाधिकारीगण एवं वार्ड के पदाधिकारी संग जुझारू कार्यकर्ता एवं सदस्य शामिल हुए.
Feb 18 2024, 19:49