20 हजार नौजवान पहली बार करेंगे मतदान
भदोही।लोकसभा चुनाव की तिथि भले ही घोषित नहीं हुई है लेकिन प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। जनवरी में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में भदोही की तीन विधानसभा में 12 हजार जबकि प्रयागराज की दो सीटों पर आठ हजार युवा मतदाता बढ़े हैं। लोस चुनाव में 20 हजार मतदाता पहली बार मतदान कर अपने नेता को चुनेंगे।मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। कम मतदान वाले बूथों को चिह्नित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही युवाओं को भी इसमें शामिल कर मतदान बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जहां 40 हजार मतदाता बढ़े हैं। 12 हजार से अधिक 18 से 19 वर्ष के नए मतदाता जुड़े, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अंतिम मतदाता सूची का 23 जनवरी को प्रकाशन होने के बाद ज्ञानपुर, औराई और भदोही विधानसभा में छह लाख 28 हजार 690 पुरुष और महिला पांच लाख 79 हजार 735 महिला मतदाता हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख आठ हजार 610 हो गई है। निर्वाचन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 12 हजार 18 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें ज्ञानपुर विधानसभा में 4155, भदोही 4241 औराई विधानसभा में 3622 युवा वोटर शामिल हैं।प्रयागराज की हंडिया और प्रतापपुर विधानसभा में 18 से 19 साल के करीब आठ हजार वोटर हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 23 जनवरी को अंतिम प्रकाशन हुआ। जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या 12 हजार 18 है। लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा में यह संख्या 20 हजार से अधिक है।
Feb 18 2024, 16:13