कांग्रेस नेताओं व पुलिस प्रशासन से परमिशन को लेकर हुई नोक झोंक, यात्रा कैंसिल होने के बाद कांग्रेस नेता कर रहे थे संबोधन
भदोही- आज भदोही में राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंचना था और रजपुरा चौराहे पर राहुल गांधी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस को संबोधित करते। किंतु अचानक उन्हें वायानाड जाना पड़ा और भारत जोड़ो यात्रा भदोही में कैंसिल की गई । यात्रा रद्द होने की सूचना के बाद रजपुरा चौराहे पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा संबोधन का कार्य किया जा रहा था। जिसे उप जिला अधिकारी भदोही शिव कुमार
एवं क्षेत्राधिकार अजय चौहान ने परमिशन न होने की बात कही तो कांग्रेसी व पुलिस प्रशासन के बीच नोक झोक होने लगा। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी नाराज रहे।
बता दे कि भारत जोड़ो में यात्रा के दौरान भदोही शहर के रजपुर चौराहे पर राहुल गांधी लोगों को संबोधित करते किन्तु उनका कार्यक्रम भदोही में कैंसिल होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी एवं कांग्रेस के जौनपुर के पूर्व विधायक नदीम जावेद ,जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे सहित अन्य नेताओं द्वारा संबोधन का कार्य किया जा रहा था। जिससे रजपुरा चौराहे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई । जिसको लेकर उप जिलाधिकारी शिवकुमार एवं क्षेत्राधिकार अजय चौहान ने परमिशन न होने पर कांग्रेस नेताओं से कार्यक्रम बंद करके जाने को कहा तो कांग्रेस नेता कार्यकर्ता एवं पुलिस में नोक झोक होने लगी। किंतु कांग्रेस के बड़े नेताओं के समझदारी से मामले को रफा दफा करने के लिए कार्यक्रम को बंद कर निकल दिए।
पुलिस प्रशासन के इस व्यवहार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता काफी नाराज रहे और कहा कि पुलिस प्रशासन वर्तमान सरकार की इसारे पर काम कर रही है ,जिससे हम सभी लोगों को परमिशन नहीं दिया। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने शिवकुमार ने बताया कि कार्यक्रम का परमिशन न होने से उन्हें कार्यक्रम बंद करने का आग्रह किया गया और कांग्रेस नेता कार्यक्रम को बंद करके निकाल दिए।
Feb 17 2024, 19:46