राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा भदोही में हुआ कैंसिल मायूस हुए कार्यकर्ता व नेता
भदोही - जनपद में 17 फरवरी शनिवार को राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा 3 बजे कधिया फाटक वाराणसी व भदोही बॉर्डर पर पहुंचना था । जिसको लेकर सुबह से ही कार्यकर्ता नेता तैयारी में जुटे थे किंतु राहुल गांधी अचानक वायनाड जाने एवं भदोही में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कैंसिल की सूचना मिलते ही कार्यकर्ता नेता व आम जनमानस मायूस हो गए।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं जोन प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि अचानक उनके लोकसभा क्षेत्र में कोई घटना हो गया था जहां पर राहुल गांधी का जाना अतिआवश्यक था इसके लिए ही भदोही भारत जोड़ो न्याय यात्रा कैंसिल किया गया है । 18 फरवरी को 3 से प्रयागराज में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की जाएगी।भदोही में भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी का 17 फरवरी को 3 बजे वाराणसी भदोही बॉर्डर कधिया फाटक पहुंचना था और वहां से कांग्रेस कार्यकर्ता रिसीव कर इंदिरा मिल चौक पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते एवं वहां से निकलकर शहर के रजपुर चौराहे पर आम जनमानस व कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी संबोधित करते इसके बाद मुसीलाटपुर मे रात्रि विश्राम करते।
18 फरवरी को ज्ञानपुर गोपीगंज होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना होते ,जिसकी तैयारी भदोही जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई थी। सुबह से ही जगह-जगह सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित होकर राहुल गांधी के स्वागत के लिए खड़े हुए थे किंतु जैसे ही उन्हें राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्यायय्या यात्रा कैंसिल की सूचना मिली हुई पूरी तरह मयूस हो गए। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं जोन प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि अपरिहार्य कारण से राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा भदोही में कैंसिल किया गया है और उनके लोकसभा क्षेत्र वायनाड में कोई घटना हो गया है जहां पर उनका जाना अति आवश्यक था। हम सभी लोग यात्रा को लेकर प्रयागराज पहुंचेंगे जहां पर एक बार फिर राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर आगे की ओर चलेंगे।
Feb 17 2024, 19:07