विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति की बैठक संपन्न लिया गया अहम निर्णय
नितेश श्रीवास्तव,भदोही । केएनपीजी कॉलेज में विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक शिवम शुक्ला के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कॉलेज के जमीन को अधिग्रहण करने का विरोध किया गया और कहा कि किसी भी कीमत पर हम सभी छात्र नेता व छात्र कॉलेज के जमीन को सरकार को अधिग्रहण नहीं करने देंगे।
शिवम शुक्ला ने कहा की ऐसे में कॉलेज एवं भदोही के उज्जवल भविष्य के लिए महाविद्यालय के जमीन को बचाना होगा। क्योंकि आधुनिक विषयों के लिए जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।जिन राजा साहब ने पूरा जिला सहित प्रदेश रोशन किया। आज उनका ही नाम अंधकार में जा रहा है ऐसे में हमारा आपका नैतिक कर्तव्य बनताहै कि इस मूहिम में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
भदोही में पशु महाविद्यालय की घोषणा की गई । पशु महाविद्यालय के लिए जिला प्रशासन कॉलेज की जमीन को सुपुर्द करना चाहती है।
1960 के दशक में कॉलेज की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किया गया था तब कानूनगो सुरियावा वह मेतेथू मौके पर जाकर सारी जमीन का पैमाइश करके महाविद्यालय को सारी जमीन 2-02-1962 में कब्जा दिलाया था।
साफ सुथरी आसान से प्राप्त होने वाली महाविद्यालय की जमीन पर जिला प्रशासन की निगाह पड़ गई और 2022 में तत्कालीन प्राचार्य से जबरन 15 एकड़ की जमीन ले ली गई । पशु महाविद्यालय के लिए और जमीन की आवश्यकता पड़ी तो ऐसे में महाविद्यालय की बाकी बची हुई जमीन को जिला प्रशासन लेना चाहती है ।
जिसके लिए मुख्य सचिव ने प्राचार्य,जिला अधिकारी, डायरेक्टर ,को लखनऊ बुलाकर बैठक कर जमीन लेना चाहती है। और जनपद के सभी जनप्रतिनिधि सब शांत बैठे हुए हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे भदोही विधायक जाहिद बेग यह सब यही के निवास है इसी विद्यालय से पठन-पाठन किया है।
Feb 17 2024, 19:07