तीन विद्यालयों के छात्र छात्राओं को समार्ट फोन वितरित,खिले चेहरे
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन वितरण समारोह के तहत आज शुक्रवार को जनपद भद़ोही के तीन महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरत किया गया। तीनों महाविद्यालयों में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी के आतिथ्य में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। शुक्रवार को ओम शिक्षा संस्थान विट्ठलपुर छतमी गोपीगंज, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर तथा राम नरेश सिंह महिला महाविद्यालय परसोत्तमपुर परसीपुर चौरी सुरेरी रोड भद़ोही में छात्र-छात्राओं को समार्ट फोन वितरित किए गए।
जिससे छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने चुनाव के समय किए गए वादों को लगातार पूरा कर रही है। यह फोन छात्रों को आनलाइन शिक्षा हासिल करने में मददगार साबित होंगे। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश शिक्षा मंत्री की ओर से उतर प्रदेश के स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। ताकि छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा सरकारी स्कूल में ही आसान व सस्ते माध्यम से हासिल हो सके।
समागम दौरान स्कूल के प्राचार्यों द्वारा सरकार का तह दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित जनसामान्य और अभिभावकगण मौजूद थे।
Feb 16 2024, 20:15