मौसम में बदलाव से बीमार हो रहे लोग
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मौसम का बदल रहा मिजाज लोगों को बीमार लोगों को करने लगा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देख चिकित्सक हलकान हो रहें हैं।
बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में अचानक मरीजों में वृद्धि हो गई है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मौसम का दोहरा चरित्र लोगों को बीमार कर दे रहा है।
दिन में धूप से मौसम गर्म हो जा रहे हैं। जबकि सुबह - शाम सर्द हवा चलने से गलन में वृद्धि हो जा रही है। ऐसे में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही अस्पताल पहुंचा दे रही है। बताया कि सुबह-शाम घर से बाहर निकल रहे हैं। तो पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनें बच्चों व वृद्धों की सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतें।
इन दिनों सर्दी, खांसी,पेट दर्द व हड्डी से संबंधित रोगियों की संख्या अचानक बढ़ी है। जोड़ों में दर्द होने पर मरीज गर्म पानी संग नियमित दवा का सेवन करें। बदल रहे मौसम में बीमार होने से बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार दोपहर को धूप जरुर सकें। सुबह-शाम बाहर निकलें तो प्रर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े जरूर पहनें।
Feb 15 2024, 13:39