पुलिस भर्ती परीक्षा: चार सीओ समेत 250 जवान रहेंगे तैनात
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में 17 और 18 जिलों फरवरी को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में है। परीक्षा 16 केंद्रों पर होगी। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है।
चार पुलिस उपाधीक्षक,250 निरीक्षक,उप निरीक्षक कांस्टेबल, पीएसी जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। एलआईयू ,सोशल मीडिया सेल , यातायात पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को 16 केंद्रों पर दो-दो पालियों में पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा होगी। निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 7848 समेत कुल 31 हजार 392 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों प्रमुख स्थानों/ चौराहों पर क्यूआरटी टीम, पीएसी सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस महकमे की ओर से मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक ( पुलिस) नियुक्त किए गए हैं।
सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रुप से सक्रिय हैं। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार पुलिस उपाधीक्षक 15 निरिक्षक ,48 उप निरीक्षक,10 एमओ- एसएचओ 120 मुख्य आरक्षी 44 महिला आरक्षी, डेढ़ सेक्शन सेक्शन पीएसी और दो क्यूआरटी टीम की ड्यूटी लगी है।
परीक्षा केंद्रों पर यह रहेगा प्रतिबंध
पुलिस भर्ती परीक्षा में केंद्रों पर पाठ्य सामग्री ( मुद्रित या लिखित) कागज के टुकड़े, ज्यामितीय पेंसिल बाॅक्स, प्लास्टिक पाउच कैलकुलेटर, क्रेडित डेबिट कार्ड,स्केल,काॅपी,पेन ड्राइव,इरेजर लाॅग, टेबुल/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट,जैसे - मोबाइल फोन, कैमरा,किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वाॅच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन,पेजर हेल्थ बैण्ड, बटुआ, काला चश्मा,हैण्डबैग,टोपी खुला या पैक किया हुआ खाने का समान प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सामग्री/ उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा।
Feb 14 2024, 17:41