/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz मनबढ़ युवक ने कुत्ते को दौड़ा कर मारी सहारा स्टेट में गोली, आतंक और सनसनी का माहौल Gorakhpur
मनबढ़ युवक ने कुत्ते को दौड़ा कर मारी सहारा स्टेट में गोली, आतंक और सनसनी का माहौल

गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा स्टेट में एक बनबड़ युवक ने कुत्ते को भरी दोपहर में दौड़ा कर गोली मार दी। इस घटना से पूरा सहारा स्टेट दहल गया है। दोपहर के वक्त जहां पर बच्चे खेल करते हैं बुजुर्ग बैठकर धूप सेकते हैं।

ठीक उसी जगह संतोष कुमार सिंह नामक युवक जो कि सहारा स्टेट के मल्हार ब्लॉक का रहने वाला है उसने कुत्ते को दौड़ा कर दो गोलियां मारी।गोली की आवाज सुनते ही सभी अचानक बाहर निकल गए, लोगों का जमावड़ा हो गया।

इसके बाद एक एनजीओ भी वहां पर पहुंची और कुत्ते की बॉडी को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों की सूचना देने पर सिकटौर चौकी से पुलिस भी वहां पहुंची और आगे की विधिक कार्रवाई में लग गई है।

शोधार्थियों ने कुलपति से मिलकर ज्ञापित किया आभार

गोरखपुर।गोविवि के अंग्रेजी विभाग के 2019-20 के शोधार्थियों ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन से मिलकर उनके द्वारा विद्यार्थियों के हित में लिए गए निर्णय के लिए आभार ज्ञापित किया।विभागाध्यक्ष प्रो.अजय कुमार शुक्ला की अगुआई में लगभग डेढ़ दर्जन शोधार्थियों ने कुलपति से मुलाकात कर उनके द्वारा परीक्षा परिणाम पर लिए गए त्वरित निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

बताते चलें कि 2019-20 के शोधार्थियों का परीक्षा परिणाम लंबे समय से रुका हुआ था जिसकी वजह से इनका शोध कार्य प्रभावित हो रहा था।

विभागाध्यक्ष प्रो.अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कुलपति ने कार्यभार ग्रहण करते समय ही उक्त प्रकरण को संवेदनशीलता पूर्वक प्रथम वरीयता में रखा था और उन्होंने समस्त शोधार्थियों को सकारात्मक परिणाम का संकेत दिया था।

आज की मुलाकात में उन्होंने समस्त शोधार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए सुझाव दिया कि वे अपना शोधकार्य जल्द से जल्द पूरा करें और सेवार्थ अग्रसर हों।

प्रो. शुक्ल ने बताया कि परिणाम जारी होने के ठीक बाद ही विभाग के स्तर पर सिनॉप्सिस प्रेजेंटेशन कराकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करा दी गई थी।विद्यार्थियों में इसको लेकर काफी उत्साह रहा।इस अवसर पर शोधार्थी अश्वनी,योगेंद्र,सविता,दीक्षा आदि उपस्थित रहे।

सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय एपिलेप्सी दिवस

सीआरसी गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय एपिलेप्सी दिवस के अवसर पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में एपिलेप्सी के कारण और निवारण पर सीआरसी गोरखपुर के विशेषज्ञ राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग एवं श्री विजय गुप्ता, प्रवक्ता भौतिक चिकित्सा ने एपिलेप्सी के बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को एपिलेप्सी का दौरा आए तो उसे खुली हवा में रखना चाहिए ताकि उसके ऑक्सीजन का स्तर कम न होने पाए एवं जब तक उस व्यक्ति को होश न आए तब तक उसके आसपास भीड़ नहीं लगानी चाहिए।

सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि जागरूकता के माध्यम से हम एपिलेप्सी के दौरे में कमी ला सकते हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा श्री नागेन्द्र पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

जन कल्याण का भी मंच बना गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर का प्रसिद्ध खिचड़ी मेला आस्था की अभिव्यक्ति, मनोरंजन और रोजगार का संगम होने के साथ ही जन कल्याण के एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में भी उभरा है। मेला परिसर में लगे विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों पर एक माह में बड़ी संख्या में नए लाभार्थियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया है।

खिचड़ी मेला परिसर में मनरेगा, निराश्रित महिला पेंशन, निराश्रित, वृद्धावस्था व दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, रोजगार और कृषि से संबंधित आए आवेदनों को निस्तारित कर आवेदकों को जीवन की नई राह दिखाई है।

खिचड़ी मेला में एक माह के दौरान ग्राम्य विकास विभाग (मनरेगा) के स्टाल पर 2796 आवेदन आए और इन सभी को निस्तारित करते हुए योजना के दायरे में लाया गया। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के स्टाल पर 19 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास देने की गुहार लगाई।

इन सभी लोगों का आवास स्वीकृत किया गया है। जिला महिला कल्याण विभाग (जिला प्रोबेशन) के स्टाल पर पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन के लिए आए सभी 15 आवेदनों को निस्तारित कर इन महिलाओं को संबल प्रदान किया गया। जबकि इसी स्टाल पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत आए 19 आवेदन निस्तारित किए गए।

इस दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने शादी अनुदान के लिए आए 71 आवेदन निस्तारित किए। समाज कल्याण विभाग ने अलग अलग योजनाओं के लिए प्राप्त सभी आवेदनों को निस्तारित करते हुए 1315 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, 130 लोगों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना और 12 लोगों को दलित उत्पीड़न के मामलों में आर्थिक सहायता का मार्ग प्रशस्त किया।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजन पेंशन के 211, दुकान संचालन योजना के 3 तथा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता से जुड़े 10 आवेदनों का संतुष्टिपरक समाधान किया।

राजकीय उद्यान विभाग को एकीकृत बागवानी मिशन का लाभ प्राप्त करने के लिए 145 लोगों आवेदन मिले, इनमें से 142 आवेदन निस्तारित कर दिए गए। इसी विभाग को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को प्राप्त 74 आवेदन भी निस्तारित हो गए हैं।

कृषि विभाग (भूमि संरक्षण) के पास आए खेत तालाब योजना के एक मामले को भी मंजूरी दी गई। बाल विकास विभाग के स्टाल पर 410181 लोगों को अनुपूरक पुष्टाहार प्राप्त हुआ तो खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के 14 और मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के तहत आए एक आवेदन को निस्तारित किया।

गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। इसके दृष्टिगत गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेला में भी व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों ने शासन की मंशा को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोटेदारों को मिले 1868 इलेक्ट्राॅनिक तराजू, रुकेगी घटतौली

गोरखपुर। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर मिल रही घटतौलि की शिकायत को रोकने के लिए इलेक्ट्राॅनिक वेइंग मशीनें शासन स्तर से उपलब्ध हुआ अब कोटेदारों की नहीं चलेगी मनमानी उपभोक्ताओं को मिलेंगे पूरे राशन। गोरखपुर में (उपभोक्ताओं) को 14 फरवरी से 1868 कोटेदारों को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से 7 लाख 45 हजार परिवार के राशन कार्ड के जरिए 38 लाख लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा।

सदर तहसील अंतर्गत सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के निगरानी में जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नियुक्त सप्लाई इंस्पेक्टर संजीत द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन कोटेदारों को वितरण किया जा रहा जिससे 14 फरवरी से मिलने वाले राशन को उपभोक्ता अपने कोटेदारों के यहां से बिना किसी शिकायत के पूरे राशन उठा सकेंगे।

जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोटे की दुकानों पर राशन की घटतौली को पूरी तरह से रोकने के लिए जिले को 1868 इलेक्ट्राॅनिक वेइंग मशीनें मिल गई हैं। जिसे तहसील स्तर पर भेज दिया गया है ये मशीनें अंगूठा लगाने वाली ई-पॉस मशीन से जुड़ी होने के कारण कोटेदार राशन की घटतौली नहीं कर पाएंगे। सभी तहसीलों को मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं।

सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी की देखरेख में सप्लाई इंस्पेक्टर संजीत द्वारा सदर तहसील को मिले 367 इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन वितरण किया जा रहा।

वर्तमान समय में कोटेदार ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद सामान्य तराजू से राशन तौलकर कार्डधारकों को दे रहे थे।

ऐसे में कोटेदार मनमाने तरीके राशन की तौल कर घटतौली कर रहे थे। मनमानी को रोकने के लिए अब ई-पॉस मशीन से जुड़ी इलेक्ट्राॅनिक तौल मशीनें सभी 1868 कोटे की दुकानों पर लगाई जाएंगी जो सदर तहसील के 367 कोटेदारों को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन वितरण कर दिया गया है 14 फरवरी 2024 से अपने-अपने राशन की दुकान से पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण करने का कार्य करेंगे।

ऐसा होने के बाद अंगूठा लगाने के बाद जितनी यूनिटों पर बॉयोमीट्रिक सत्यापन होगा, कोटेदार को उतनी यूनिट का राशन तौलकर कार्डधारक को देना होगा। कम राशन की तौल करने पर ऑनलाइन रिपोर्ट में राशन की घटतौली की पुष्टि हो जाएगी। इससे पूर्व बांट-माप विभाग मशीनों की ई- स्टैंपिंग कर कोटेदारों को प्रशिक्षण दे चुके हैं अब ई-पॉश से जुड़ी इलेक्ट्राॅनिंग वेइंग मशीनें उपलब्ध कराई जा रही जो 14 फरवरी से जनपद के सभी 1868 कोटेदार 7 लाख 45 हजार पात्र परिवारों के 38 लाख लाभार्थियों को राशन वितरण करने का कार्य करेंगे

नई मशीनों से गरीबों में राशन का वितरण शुरू होने से घटतौली रुक जायेगी।

भविष्य की चुनौतियों से निपटने को अन्वेषण की दृष्टि जरूरी : प्रो. भट्ट

गोरखपुर। किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र भविष्य में और भी व्यापक और समृद्ध होने वाला है। व्यापकता के हिसाब से ही इस क्षेत्र में नई चुनौतियां भी आएंगी। भावी चुनौतियों से निपटने के लिए यह जरूरी है कि हम अभी से अन्वेषण की दृष्टि से काम करते हुए आगे बढ़ें।

प्रो. भट्ट सोमवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय को साधुवाद देते हुए इसमें बहुव्यापी विषय रखने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रो. भट्ट ने कहा कि चिकित्सा व नर्सिंग के क्षेत्र में नवप्रवेशी युवाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व और पेशेवर विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट अपरिहार्य तत्व है। शोधार्थियों और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प से यदि किसी कार्य को किया जाए तो किसी भी लक्ष्य को साधा जा सकता है।

जरूरी यह भी है कि कार्य से प्रेम के साथ लक्ष्य प्राप्ति की पिपासा आजीवन बनी रही। प्रो. भट्ट ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए यहां की शिक्षण प्रविधियों और परिसर के शैक्षणिक वातावरण की मुक्तकंठ से सराहना की।

नर्सिंग व चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने में वरदान साबित होगी संगोष्ठी : कुलपति

अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी नर्सिंग व चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने में वरदान साबित होगी। भारत की प्राचीन चिकित्सा व नर्सिंग प्रणाली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय प्रणाली पूरी तरह दोषरहित रही है।

सम्पूर्ण विश्व को चिकित्सा पद्धति भारत की ही देन है। प्राचीन काल से ही युद्ध के दौरान परिचारक द्वारा घाव पर कपड़े से मरहम-पट्टी होती थी, पाश्चात्य ने उसे ग्रहण कर बैंडेज का नाम दे दिया। डॉ. वाजपेयी ने कहा कि विश्वविद्यालय से चिकित्सा की तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर नर्सेज भविष्य में किसी भी आपातकाल में सहयोग के लिए तैयार रहेंगी क्योंकि उन्हें समयानुकूल और नवीनतम प्रौद्योगिकी से आच्छादित शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाता है।

पेशेवर नर्सिंग के सेवार्थ लोगों की है विश्वव्यापी आवश्यकता : डॉ. जीएन सिंह

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में वर्चुअल माध्यम से जुड़े विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि नर्सिंग पवित्र सेवा का क्षेत्र है।

पेशेवर नर्सिंग के सेवार्थ लोगों की विश्वव्यापी आवश्यकता है। इसे लेकर नए भाव और विचार इस अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी के मंथन से निकलेंगे। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में भी नर्सिंग को समृद्ध करने की तैयारी चल रही है। जिन जगहों पर नर्सिंग की प्रबल संभावना है, वहां नए रूप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहां नर्सिंग के अनंत विषयों पर चिंतन मनन कर नए रास्ते निकाले जा रहे हैं।

चिकित्सा के क्षेत्र में महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय विश्व व्यापी स्तर पर शिक्षा के नए अध्याय को लिखेगा। उन्होंने कहा कि जापान के साथ सरकार चिकित्सा सेवा में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास कर रही है जिससे यहां के विद्यार्थी नर्सिंग में अपनी सेवा दे सकने में सफल होंगे।

नर्सिंग के क्षेत्र में नया इतिहास लिखने का समय

विशिष्ट अतिथि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के डीन (प्रशासन) डॉ. राजेंद्र भारती यह एक महत्वपूर्ण समय है जब हम नर्सिंग के इतिहास में एक नए अध्याय को लिखने जा रहे है। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार से नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि नर्सिंग में नर्सेज को रोगी के प्रति मातृत्व की दृष्टि रखनी चाहिए।

इसके पूर्व विषय प्रवर्तन करते हुए एम्स रायबरेली में न्यूरोलॉजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. अर्चना वर्मा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा, आयुर्वेद, योग आदि का स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्ण योगदान है। चिकित्सा के साथ तकनीक पर शोध दृष्टि रखी जाए तो स्वास्थ्य सेवा को और भी प्रतिष्ठत किया जा सकता है। कहा कि नर्सिंग में पुराने रोगों से लड़ने के लिए भी शीधार्थियो को गहन अध्ययन की तरफ उन्मुख किया जा सकता है।

आभार ज्ञापन करते हुए गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा ने बताया कि संगोष्ठी में प्राचीन भारतीय ज्ञान प्रणाली और नर्सिंग के प्रति इसका योगदान, स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का योगदान, भारतीय ज्ञान प्रणाली का वैश्वीकरण, योग्यता आधारित नर्सिंग शिक्षा तथा स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सों की भूमिका पर गहन मंथन हो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आगतों का स्वागत जानकारी गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ट्यूटर श्वेता अल्बर्ट ने किया। संगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। संगोष्ठी में आए सभी अतिथियों को कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव और प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उद्घाटन सत्र के बाद अलग अलग तकनीकी सत्रों में प्रो. एमएलबी भट्ट, डॉ मिनी के, डॉ रेणुका, डॉ. देवीगा टी. आदि ने नर्सिंग के भविष्य और चुनौतियों विषय पर शोधार्थियों के शोध वाचन पर मार्गदर्शन दिया। तकनीकी सत्र का संचालन जेनी डी और अक्षय एडवर्ड ने किया।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में भेजी गई टीम

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में चार आईईसी (इन्फार्मेशन,एजूकेशन और कम्यूनिकेशन) अर्थात सूचना, शिक्षा और संचार कार्यक्रमों के माध्यम से विकास खण्ड खजनी के सभी राजस्व ग्राम पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ओडीएफ की स्थिति बनाए रखने के लिए जैसे-स्वच्छता मेला, नुक्कड़ नाटक,आईईसी,पेयजल एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठकें करने एवं आभिमूखीकरण कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए। ब्लॉक मुख्यालय से टीम को रवाना किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुम्ला तथा सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) राजीव दुबे एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में टीमों को हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्ड खजनी के सभी राजस्व ग्राम पंचायतो के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे इन्फोटेक सॉल्यूशन के अजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन-जागरूकता के द्वारा गांवों में पहुंच कर लोगों को समग्र स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

इस दौरान डीसीपी सक्षम प्रताप सिंह सहयोगी नीरज जायसवाल,जय वर्मा,विपुल मुख्य प्रशिक्षक परविन्द सिंह,रवि प्रकाश सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

*विभिन्न स्वयं सहायता समूह की सैकड़ो महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

गोरखपुर- एनेक्सी भवन सर्किट हाउस गोरखपुर में शक्ति वंदन अभियान के निमित्त गोरखपुर महानगर एवं जिला की विभिन्न स्वयं सहायता समूह की सैकड़ो महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा कर संवाद कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में मातृ शक्ति का सम्मान बढ़ा है एनजीओ, समूह को मोदी योगी सरकार लगातार मजबूत कर रही है।समूह के माध्यम से महिलाओं में स्वरोजगार का अवसर मिला है जिससे महिलाएं सशक्त व स्वावलंबी हो रही हैं।

जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने विभिन्न समूहों से आयी महिलाओं से संवाद किया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने भी भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की, कहा भाजपा सरकार में हम महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त व समर्थवान हो रही हैं।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम जिला संयोजक व जिला महामन्त्री सबल सिंह पालीवाल, महानगर के संयोजक एवं महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, अजय श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता, अर्चना गुप्ता, महानगर अध्यक्ष श्वेता श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंचला शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, शांति भवानी, रेखा सिंह, अनीता, सुनीता मौर्य, वीना साहनी, शालनी, शकुंतला आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे तथा भारी संख्या में विभिन्न जगहों से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

*युवक पर पहली पत्नी को छोड़ दूसरे विवाह का आरोप, थाने तक पहुंची शिकायत*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के सिसईं गांव के निवासी युवक का विवाह गोरखपुर की एक युवती के साथ हुआ था। विवाह के बाद कुछ वर्षों तक तो सब कुछ ठीक रहा। किंतु फिर अचानक पति के व्यवहार में परिवर्तन होने लगा। देर रात तक किसी महिला से फोन पर बात चीत और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार और प्रताणित करने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसकी सूचना जब पत्नी ने अपने मायके वालों को दी तो लोग पीड़िता को अपने साथ घर ले गए। कोर्ट में ख़र्च और छुटकारे का दावा करने वाले युवती के परिजनों ने लड़के पर दूसरा विवाह करने का आरोप लगाते हुए खजनी थाने में प्रार्थना पत्र दिया।

मामले में थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने लड़के के पिता से पूछताछ की और उसे थाने पर बुलाने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों की शिकायत की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

थाना समाधान दिवस में पहुंचे सिर्फ दो फरियादी, जांच टीम भेजी

गोरखपुर- माघ अमावस्या पर्व पर क्षेत्र के अधिकांशतः गांवों से लोगों के गंगा स्नान प्रयागराज चले जाने के कारण समाधान दिवस में उनवल नगर पंचायत तथा खजुरी गांव से सिर्फ 2 फरियादी अपनी भूमि विवाद से शिकायतें लेकर पहुंचे।

अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजनी रामसूरज प्रसाद और दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष ने समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए, दोनों ही मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बना कर मौके पर जांच और निस्तारण के लिए भेजा गया।