कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा
नितेश श्रीवास्तव,भदोही ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 19 केंद्रों पर संपन्न हो गई।
परीक्षा शुरू होने से पूर्व सुबह और दोपहर में केंद्रो पर गहमागहमी रही। जांच के बाद केंद्र परिसर में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। केंद्र पर जहां केंद्र व्यवस्थापकों के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सह केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे तो अन्य अधिकारियों ने भी केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान परीक्षा में पंजीकृत कुल 8394 में से 2257 अभ्यर्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया।आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर रविवार को सुबह आठ बजे से ही काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर में अभ्यर्थी पहुंचने लगे। जिससे केंद्रो पर गहमागहमी का माहौल हो गया।
सुबह साढ़े आठ बजे से जांच के बाद सभी को प्रवेश दिया गया।परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ कराने के लिए जिले में सभी 19 केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों को बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था।
सभी केंद्रों पर दो पालियों में निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू कराई गई। पहली पाली की परीक्षा में पंजीकृत 8394 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 6159 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। 2233 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इसी तरह दूसरी पाली में संपन्न परीक्षा में 8394 के सापेक्ष 6137 ने प्रतिभाग किया। 2257 में किनारा कर लिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह संग तीनों एसडीम, अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी केंद्रो पर भ्रमण करते रहे। नोडल अधिकारी एडीएम राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से हुई। किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई।
Feb 12 2024, 12:49