साइकिलिंग क्लब की तरफ से निकाली गई साइकिल यात्रा:स्वास्थ्य के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भदोही के गोपीगंज में साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। यहां प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार सुबह गोपीगंज बड़ा चौराहा से निकाली गयी साइकिल यात्रा में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसएस यादव द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए गोपीगंज, सोनखरी, थानीपुर, इब्राहीमपुर, सिंहपुर होते हुए दिव्या लॉन ज्ञानपुर पहुंचे।
यहां भदोही के जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी बड़ी संख्या में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं साइकिल यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सुबह साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभप्रद है, सभी को सुबह उठ कर कुछ न कुछ योग व्यायाम करना चाहिए, जिससे वो स्वस्थ रहें और मस्त रहें।
साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य अंजनी शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पाल बघेल भी मौजूद रहें। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर पुलिस लाइन का भ्रमण करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहें मस्त रहें, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पूरे भदोही को स्वास्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय,वंदे मातरम् का नारा लगाते हुए लोगों को सुबह उठने ,योग व्यायाम करने, साइकिल चलाने के फायदे के बारे में जागरूक करते हुए जीआईसी मैदान में इसका समापन हुआ।
बता दें कि पुरेगुलाब के गोपीगंज निवासी अताऊल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को पिछले दो वर्ष से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में साइकिल यात्रा में शामिल लोग अन्य प्रदेश में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।
अब इनके इस मुहिम में जिले कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहें हैं।
वहीं अताऊल अंसारी के इस पहल की लोगों में खूब सहारना हो रही है।
Feb 11 2024, 17:55