*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों के सामुदायिक किया गया जागरूक*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के ग्राम टप्पा खजुरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर छात्रोंओ को जिला अधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया जिसे सभी छात्राओं ने दोहराकर कुष्ठ रोग को जनपद से समाप्त करने में सहयोग करने का संकल्प लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू ने उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरुक करते हुए कहा कि, कुष्ठ रोगी की पहचान करना बहुत ही आसान है हमें कुष्ठ रोगियों को खोज कर जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना है जिससे उनका समय रहते उपचार हो सके व दिव्यांगता से बचाया जा सके। इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति से व उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की शपथ दिलाई और कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूरा योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आयशा निगार, डॉक्टर बालकृष्ण, चांदनी खानम ने भी छात्राओं को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया।















Feb 10 2024, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k