*राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराकर आ रही बस असंतुलित होकर एक पेड़ से टकराई,32 घायल*
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर)। थाना रामपुरकला के अंतर्गत ग्राम देवकलिया से पहले शारदा नहर के समीप अयोध्या से राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराकर आ रही बस असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
जिसमें लगभग 32 लोग घायल हो गए। जिन्हें गया प्रसाद मेहरोत्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करके छोड़ दिया गया जबकि दो लोगों को सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस संख्या UP 30 AD 9667 अयोध्या से राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराकर लहरपुर जा रही थी रास्ते मे देवकलिया के पहले थाना रामपुर कला के अंतर्गत बस पेड़ से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गयी।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस पुलिस विभाग हरकत में आ गया और घायलो का प्रथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां उन्हें इलाज के बाद आवश्यक दवाइयां देकर छुट्टी कर दी गयी।घायलों में प्रमुख रूप से संतोष, शिवम, मोहनलाल, रामू ,रामचंद्र, गुरदीप, लखन सिंह, रामहर्ष, राजेश, पुष्कर, निरंकार, दिनेश शामिल हैं।
Feb 10 2024, 15:06