*जिले की इकलौती बर्न यूनिट में नियमित चिकित्सक तक नहीं,2017 में हुआ निर्माण*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सरपतहां स्थित सौ शय्या अस्पताल में जिले की इकलौती बर्न यूनिट में एक साल में किसी का उपचार नहीं हो सका है। संसाधनों के अभाव और चिकित्सकों की कमी के कारण यूनिट निरर्थक हो गई है।
पिछले साल जनपद के दौरे पर आये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बर्न यूनिट को संचालित करने का निर्देश दिया था। उसके बाद जैसे-तैसे बर्न यूनिट का संचालन शुरू कर दिया गया। चार नर्सों की ड्यूटी लगाई गई। चिकित्सकों को कॉल करके बुलाने की व्यवस्था की गई। इतनी व्यवस्था के बाद भी मरीज बर्न यूनिट में नहीं पहुंच रहे हैं। यहां जिन चार नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है, वे भी अक्सर गायब ही रहती हैं। यूनिट में ताला लटका रहता है।अधिकारियों का कहना है कि दवा होने के कारण ताला लगाया गया है। अस्पताल में बर्न यूनिट का भवन 2017 में तैयार हो चुका था।
बर्न यूनिट का संचालन तो जैसे-तैसे कर दिया गया है। लेकिन संसाधन और चिकित्सक न होने के कारण बर्न के मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। यूनिट को पूर्ण रुप से चलाने के लिए सर्जन, फार्मासिस्ट, नर्स, वार्ड बॉय सहित अन्य संसाधनों की जरूरत होती है।बर्न यूनिट का संचालन शुरु है, चिकित्सक और नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। नर्स की ड्यूटी रोजाना होती है। इसके अलावा चिकित्सक ऑनकाल होते हैं। बर्न केस आने पर वो तत्काल पहुंचते हैं।
-- डॉ. एसके चक सीएमओ भदोही
अस्पताल की चार नर्सों की ड्यूटी वहां पर लगाई है, जो प्रतिदिन ड्यूटी करती है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाती है, बर्न केस आने पर मरीजों को समुचित उपचार मिलता है। -- डॉ. सुनील पासवान, सीएमएस सौ शय्या अस्पताल
Feb 09 2024, 14:45