*साइकिल सवार को बचाने में पेड़ से टकराई कार,पिता की मौत, पुत्र गंभीर*
![]()
अंबेडकर नगर ।गुरुवार अपराह्न अपने घर से अकबरपुर जा रहे पिता पुत्र की कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकराई।जबरदस्त टक्कर में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई बल्कि सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कार सवार रफीगंज सैदपुर निवासी रिटायर्ड दरोगा पारसनाथ यादव व उनके अध्यापक पुत्र रंजीत यादव नैली झील के पास निर्माणाधीन पुलिया के पहले ही एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बबूल के पेड़ से जा टकराए,टक्कर में जहां कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,वहीं पिता पुत्र को काफी गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां रिटायर्ड दरोगा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कार अकबरपुर की दिशा में जा रही थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का रुख पश्चिम दिशा से पूरब दिशा की तरफ हो गया।



Feb 08 2024, 16:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k