*बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावक, छात्र और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
बैठक में शिक्षकों, अभिभावकों और स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारियों ने विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा की व बेहतर उपस्थिति , निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले और खेलों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
बैठक में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्वयं सेवी संस्था के सरबजीत सिंह ने अभिभावकों का आवाहन किया कि ,सभी लोग अपने बच्चों को प्रति दिन विधालय अवश्य भेजें ,जिससे बच्चों की शिक्षा बेहतर होगी और आप के बच्चे पढ़ लिख कर काबिल बनेंगे इससे आप का और आपके गांव का नाम रोशन होगा।
बैठक में प्रधानाध्यापक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन, शारदा कार्यक्रम, कायाकल्प योजना तथा समर्थ कार्यक्रम के महत्व और विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने डी बी टी से प्राप्त धनराशि को संबोधित मद में व्यय करने के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने स्कूल रेडीनेस एवं चहक कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। ए एन एम व आशा बहू ने बच्चों के टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की।इस मौके उपस्थित अभिभावकों ने विधालय को बेहतर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लल्ली देवी , मैनादेवी, सरला देवी, उमाशंकर, गुलाली , रामपाल, हरिपाल, भोली तथा ज्ञानवती आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।








Feb 07 2024, 14:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.2k