*निजी बसों को अनुबंधित करने का भेजा गया प्रस्ताव,बढ़ेगी सहूलियत*
![]()
अंबेडकर नगर।पुरानी जर्जर बसों के रिटायर होने के बाद अकबरपुर डिपो में बची कम बसों और यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा था।समस्या से निजात और
यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर अकबरपुर डिपो ने अपने बेड़े में बसों की बढ़ोत्तरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।
अकबरपुर डिपो में मौजूद 62 बसों के बेड़े के बावजूद जौनपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर बस्ती सहित कई अन्य क्षेत्रों के लिए यात्रियों को मुश्किल होती है।
अब निजी बसों को अनुबंधित करने संबंधी शासन के निर्देश के बाद एआरएम कार्यालय ने 34 निजी बसों को अनुबंधित करने प्रस्ताव शासन को का भेजा है।
एआरएम सीवी राम ने बताया कि अकबरपुर-शाहगंज-टांडा से बस्ती मार्ग पर छह बस,अकबरपुर-टांडा-कादीपुर से सुल्तानपुर के लिए आठ,अकबरपुर- मालीपुर-जलालपुर-अहिरौली-अयोध्या के लिए आठ,अकबरपुर-टांडा-शाहगंज-जौनपुर -वाराणसी के लिए छह बसों को अनुबंधित किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।


अम्बेडकर नगर।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। किसानों और ग्रामीण मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने भी कमर कस ली है।
Feb 06 2024, 16:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.0k