*6.62 करोड़ से 48 प्राथमिक विद्यालय में बनेंगे भवन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। छह करोड़ 62 लाख से जिले के 48 प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। इनके जर्जर भवनों के स्थान पर हेडमास्टर कक्ष समेत तीन कमरों एवं एक बरामदे का निर्माण होगा। शासन ने इसके लिए 50 फीसदी धनराशि जारी कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यदायी संस्था के चयन में जुटा है।
मार्च-अप्रैल तक भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा।जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इनमें एक लाख 68 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। दो से ढाई दशक पूर्व के बने भवन जर्जर हो चुके हैं। 2023 में खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से कराए सर्वे में 200 से अधिक भवन जर्जर मिले। ऐसे भवनों को चिन्हित कर उनके स्थान पर नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
आपरेशन कायाकल्प से विद्यालय की अन्य सुविधाएं जहां बेहतर की जा रही है वहीं कंपोजिट ग्रांट से रंगरोगन, खेलकूद की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। वर्ष 2023 में 20 विद्यालयों के भवनों का निर्माण कराया गया। वर्ष 2024 में 48 प्राथमिक विद्यालयों में भवन निर्माण के लिए छह करोड़ 62 लाख की स्वीकृति मिल गई है। इसमें तीन करोड़ 31 लाख रुपये भेजे जा चुके हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 48 विद्यालयों में हेडमास्टर के लिए एक कक्ष, बच्चों के लिए दो कक्ष और एक बरामदे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि आठ विद्यालयों में जमीन की कमी होने से वहां की जगह दूसरे विद्यालय का चयन किया जा रहा है।
मार्च या अप्रैल में भवनों का निर्माण शुरू हो जाएगा। प्रयास रहेगा कि नए शिक्षा सत्र के शुरू होने से पहले ही भवन तैयार हो जाए।
Feb 06 2024, 15:52