*पुलिस बनने के लिए 36 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 14 हजार अभ्यर्थी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पुलिस की भर्ती के लिए जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है। केंद्र बनाए गए विद्यालयों से शिक्षकोंं का विवरण मांगा गया है ताकि कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जा सके। डीआईओएस कार्यालय ने संसाधन युक्त विद्यालयों की सूची डीजीपी कार्यालय को भेज दिया है।
प्रदेश में आरक्षी पुलिस भर्ती के 80 हजार पदों को भरने के लिए 17 फरवरी एवं 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनके निकटतम स्थान पर परीक्षा में शामिल कराने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है।
पुलिस महानिदेशक (पुलिस भर्ती) ने जिला विद्यालय निरीक्षक को परीक्षा के लिए उपलब्ध परीक्षा केंद्रों का विवरण मांगा। विभाग ने 36 विद्यालयों को परीक्षा के लिए चिह्नित कर सहमति मांगी। सहमति मिल जाने के बाद 36 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने पर अंतिम मुहर लगा दी गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि जिन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है उनके विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की सूचना मांगी गई है, जिससे कक्ष निरीक्षक बनाते समय दिक्कत न हो। वहीं दूसरी ओर पुलिस एवं प्रशासनिक महकमें की तरफ से सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक के अलावा एक-एक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। पुलिस भर्ती परीक्षा में 14 हजार 500 के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इन स्कूलों ने केंद्र के लिए दिया सहमति पत्र
काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज गोपीगंज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज गोपीगंज, रामसजीवन इंटर कॉलेज खमरिया, काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई, बाबूसराय इंटर कॉलेज, इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज, एमएसमद इंटर कॉलेज, भदोही गर्ल्स इंटर कॉलेज, केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महाविद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय भदोही, रामदेव पीजी कॉलेज जंगीगंज ब्लॉक ए और बी, मदर हलीमा स्कूल, शहीद नरेश इंटर कॉलेज खमरिया, महादेव इंटर कॉलेज गोपीगंज, सूर्या बालिका इंटर कॉलेज, मसुधी इंटर कॉलेज,वुडवर्ड पब्लिक स्कूल, दयावंती पुंज मॉडल स्कूल, केशव प्रसाद मिश्र राल्ही महाविद्यालय औराई, महर्षि शिवव्रत लाल इंटर कॉलेज, क्रांति सिंह लॉ कॉलेज, माडर्न इंटर कॉलेज अभयनपुर, बीपीएमजी स्कूल आदि शामिल हैं।
Feb 06 2024, 15:50