*बजट में योगी सरकार छात्रों, महिलाओं, किसानों, बुनकरों के साथ आमजन पर दिखी मेहरबान, लोगों ने की सराहना*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सूबे की भाजपा सरकार ने बजट पेश किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों, महिलाओं, किसानों, बुनकरों के साथ ही आमजन पर मेहरबान दिखे। जिले में पशु चिकित्सा मेडिकल कॉलेज की सौगात दी।
सौ करोड़ भी स्वीकृति किए। गांवों में बारात घर,जिम, बेघरों को आवास का ऐलान करने की लोगों ने कंठमुक्त सराहना की। केंद्र सरकार द्वारा गत दिनों लाए गए अंतरिभ बजट में कालीन नगरी के लोगों को घोर मायूसी लगी थी। संकट के इस काल में प्रदेश सरकार से खासी उम्मीदें थीं। जिसे पूरा करने का भरकस प्रयास किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया। हालांकि की मंदी की मार , कारोबार के पवित्र की ओर शिफ्ट होने के कारण खस्ताहाल चल रहे कालीन कारोबार को लेकर कोई ठोस पहल नहीं होने से निर्यातकों, बुनकरों में मासूसी देखी गई। प्रदेश सरकार के 736437 करोड़ के बजट में जिले को दो बड़ी सौगात मिली है।
सरकार ने चिकित्सा व स्वास्थ्य पर 7350 करोड़ रुपए देकर आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत बेलसेन सेंटर केयर यूनिट, इन्टीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना के लिए 92 करोड़ दिए हैं।
मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराने का ऐलान है। सबसे अच्छी बात यह है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने, गांवों में ओपेन जिम,आवास , संकड़ों के लिए धन किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत 736 हजार करोड़ रू. के आकार के साथ यह प्रदेश का एक ऐतिहासिक बजट है।इस बजट में अध्यात्मिक धरोहर स्थलों के विकास पर फोकस किया गया है तो रोजगार प्रोत्साहन, प्रशिक्षण और इंटर्नशिप को बढ़ावा देने जैसे मूलभूत मुद्दों को भी सम्मिलित किया गया है।
लखनऊ में एयरो सिटी, अयोध्या और वाराणसी को मॉडल सिटी बनाने के साथ ही प्रयागराज में कुम्भ संग्रहालय की योजना सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी।भदोही और गोरखपुर को पशु चिकित्सालय की सौगात मिली है।बजट में महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में रोजगार को तीव्रता से प्रोत्साहित किया जायेगा। प्रस्तुत बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और उसके आधुनिकीकरण में सहायक होगा।
डॉ.महेन्द्र त्रिपाठी
विभाग प्रभारी-अर्थशास्त्र विभाग
कानरा महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही
कालीन कारोबार का भदोही हब है। बजट में अलग से कोई बड़ी सौगात नहीं दी है। बुनकरों को सस्ती बिजली देने का कदम स्वागत योग्य है। सर्वांगीण विकास करना होगा।
रोहित गुप्ता निर्यातक
प्रदेश सरकार ने नि: शुल्क अन्न देने की योजना के साथ ही दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का काम किया है। बजट में महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही उनके हित का पूरा ध्यान रखा गया है।
प्रिया दूबे गृहणी
प्रदेश सरकार के इस बजट के अंर्तगत गोरखपुर एवं भदोही मे पशुचिकित्सक महाविद्यालयों की स्थापना सराहनीय कदम है।मुख्यमंत्री उद्ममी अभियान के माध्यम से प्रदेश के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
वन्दना तिवारी(छात्रा)
अर्थशास्त्र विभाग
Feb 06 2024, 15:48