*भदोही को वेटनरी कॉलेज के लिए मिले 50 करोड़*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में वेटनरी कॉलेज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसका इसकी घोषणा वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री ने की थी। जोरईं और वेदपुर गांव में 15 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई थी।
प्रदेश के बजट में इसके निर्माण के लिए 50 करोड़ का बजट स्वीकृत हो गया। कॉलेज एवं कांप्लेक्स निर्माण के लेकर मथुरा वेटनरी विश्वविद्यालय से कई विशेषज्ञ पूर्व में आकर हरी झंडी दे चुके हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 2018 में जनसभा में यहां वेटनरी काॅलेज खोलने की घोषणा की थी। तब से जमीन की तलाश की जा रही थी।
एक साथ 15 एकड़ जमीन मिल ही नहीं रही थी। राजस्व विभाग के अफसरों ने मुख्यालय से सटे कई गांव में जमीन देखी लेकिन काम भर की भूमि नहीं मिल पाई।
शासन के बार-बार पत्राचार के बाद जिला प्रशासन ने केएनपीजी कालेज प्रशासन से बात कर उसकी जोरईं स्थित हास्टल क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन का प्रस्ताव शासन को भेजा।
करीब दो महीने पूर्व मथुरा वेटनरी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ भी आकर जायजा लेकर गए।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी बजट में भदोही और गोरखुपर में वेटनरी कॉलेज के लिए 100 करोड़ बजट का आवंटन किया गया। जिससे जिले में पांच साल से फाइलों में फंसी योजना को मूर्तरूप देने का रास्ता साफ हो गया।
बताते चलें कि सीएम की घोषणा के बाद मथुरा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय से काॅलेज को संबद्धता मिल चुकी है।आवंटित जमीन के 10 एकड़ क्षेत्रफल में कालेज भवन का एकेडमिक कक्ष, प्रयोगशाला और हास्टल का निर्माण होगा। पांच एकड़ में ब्लाॅक लेबल कोर्ट कांप्लेक्स का निर्माण होना है।
उच्च शिक्षा से भी इसके निर्माण को एनओसी मिल चुकी है। काॅलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर और पशु चिकित्सा से संबंधित पढ़ाई होगी। कालेज के बनने से पूर्वांचल के दस जिलों के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
Feb 06 2024, 15:22