*अज्ञात वाहन के टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, विधायक का प्रयास भी नहीं आया काम*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली /पीडीडीयू नगर।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में जीटी रोड पर शनिवार की रात तेज रफ्तार वाहन के टक्कर से नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय अजय जायसवाल उर्फ कल्लू पुत्र जगतनरायन जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने कल्लू को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम छह बजे कल्लू की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।
नई बस्ती निवासी जगतनरायन जायसवाल के तीन पुत्रों में अजय उर्फ कल्लू दूसरे नंबर पर था। जगत नरायन जायसवाल के बीमार होने के कारण तीनों भाई मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। अजय भी मजदूरी करता था। शनिवार की रात लगभग 11 बजे वह काम पर से वापस लौटा था। वह जीटी रोड से पैदल ही घर की तरफ जा रहा था।
इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन के धक्के से अजय उर्फ कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचते वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने कल्लू को घायलावस्था में राजकीय महिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही घायल युवक के भाई भी मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वहां उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया। युवक के भाई विनय ने बताया कि वहां चिकित्सकों ने उसे देखकर जवाब दे दिया। इसके बाद किसी प्रकार परिवार वाले घायल को उपचार के लिए निजी चिकित्साल ले गये।
इस बीच परिवार वालों ने मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल से बात की। विधायक के आश्वासन के बाद रविवार की दोपहर बाद कल्लू को फिर से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम कल्लू की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पत्नी मोनी जायसवाल और माता विमला देवी, पिता जगत नरायन और भाइयों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
Feb 05 2024, 21:07