*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद पर विश्व कैंसर दिवस व आयुष्मान भव मेला लगाया गया*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली/नियामताबाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह के दिशा निर्देश में विश्व कैंसर दिवस व आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर आशुतोष सिंह ने कहा कि सही समय पर उपचार और संयमित जीवन शैली से कैंसर रोगी को बचाया जा सकता है। इस रोग के उन्मूलन हेतु जन जागरूकता बहुत जरूरी है।
कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता को बढ़ाना चाहिए और रोगियों से भेदभाव नहीं करना चाहिए। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कैंसर दिवस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियमताबाद पर मनाया गया आयुष्मान से संबंधित जानकारियां भी मेले में दी गई।
इस अवसर पर डॉ विमलेश, डॉ आशीष सिंह,फार्मासिस्ट अशोक यादव,एल टी धीरेंद्र पांडेय,नेत्र सहायक अधिकारी केशव प्रसाद कुशवाहा, ए एनएम पूनम पटेल,एल टी आंचल, एमसीडी काउंसलर राजकुमार चौहान, किरण प्रजापति, वार्ड बॉय जितेंद्र यादव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Feb 05 2024, 21:06